Priya Nair Hindustan Unilever Limited CEO Biography In Hindi: Priya Nair देश की सबसे बड़ी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी, Hindustan Unilever Limited (HUL) ने अपने 92 साल के इतिहास में पहली बार एक महिला को अपनी कमान सौंपी है। Priya Nair को 1 अगस्त 2025 से कंपनी का Chief Executive Officer (CEO) और Managing Director (MD) नियुक्त किया गया है।
Priya Nair Hindustan Unilever Limited CEO
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नियुक्ति पांच साल के कार्यकाल के लिए है, और प्रिया मौजूदा सीईओ रोहित जावा की जगह लेंगी, जो 31 जुलाई 2025 को अपने पद से हट जाएंगे। Priya Nair की यह नियुक्ति न केवल HULके लिए, बल्कि भारतीय कॉरपोरेट जगत में महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका के लिए ऐतिहासिक क्षण है।
Priya Nair Biography | प्रिया नायर का सफर
Priya Nair ने 1995 में Hindustan Unilever (तब हिंदुस्तान लीवर) में अपने करियर की शुरुआत की थी। कोल्हापुर में जन्मीं और मुंबई के सिडनहम कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक करने वाली प्रिया ने पुणे के Symbiosis Institute of Business मैनेजमेंट से मार्केटिंग में एमबीए किया। इसके अलावा, उन्होंने Harvard Business School से Executive Education भी प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें: DCE Rajasthan UG Merit List 2025: पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Hindustan Unilever Limited (HUL) में अपने 30 साल के करियर में, प्रिया ने Home Care, Beauty & Wellbeing,
और Personal Care जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री और मार्केटिंग की कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।
1998 में वह Dove, Rin, Comfort जैसे प्रमुख ब्रांड्स की ब्रांड मैनेजर बनीं। 2004 में मार्केटिंग मैनेजर और 2007 में जनरल मैनेजर के रूप में उनकी तरक्की ने उनकी नेतृत्व क्षमता को उजागर किया।
2014 से 2020 तक, प्रिया ने एचयूएल के होम केयर डिविजन की कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया, जहां उन्होंने व्यवसाय को स्थायित्व, मूल्य नवाचार और लागत दक्षता के जरिए नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इसके बाद, 2020 से 2022 तक, उन्होंने ब्यूटी एंड पर्सनल केयर डिविजन का नेतृत्व किया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहली महिला सीईओयह भी पढ़ें: Radhika Yadav Tennis Player Instagram Id ने खोले बड़े राज़!
2022 में, वह यूनिलीवर की ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (ब्यूटी एंड वेलबीइंग) बनीं और 2023 से वह यूनिलीवर के ब्यूटी एंड वेलबीइंग डिविजन की प्रेसिडेंट के रूप में 13 बिलियन यूरो (लगभग 1.08 लाख करोड़ रुपये) के पोर्टफोलियो का प्रबंधन कर रही हैं।