Rewa News: जेल से बाहर निकलते ही नम हुईं आंखे, बंदियों को शाल और श्रीफल देकर जेल से किया विदा

Prisoners released from Rewa Central Jail

Prisoners released from Rewa Central Jail: सेन्ट्रल जेल रीवा से गणतंत्र दिवस के मौके पर 16 बंदियों की रिहाई की गई है। जेल प्रबंधन द्वारा बंदियों के अच्छे आचरण को देखते हुए उनकी रिहाई का प्रस्ताव जेल मुख्यालय भोपाल भेजा गया था, जहां से मिली अनुमति के बाद बंदियों की रिहाई की गई।

बतादें कि 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रति वर्ष बंदियों की रिहाई की जाती है। इस मौके पर मध्य प्रदेश शासन जेल विभाग भोपाल के आदेश पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर दी गई सजा में छूट का लाभ पाकर केंद्रीय जेल से 16 बंदी रिहा हुए। करीब 12 से 15 वर्ष तक जेल की चार दीवारी के भीतर रहने वाले बंदियों की रिहाई होते ही उनकी आंखें छलक आईं। जेल प्रबंधन ने इन बंदियों को शाल और श्रीफल देकर जेल से विदा किया।

इनकी हुई रिहाई

मृदंग सिंह उर्फ मकोले सिंह उर्फ मोलई पिता रणजीत सिंह (37)
रामकुमार कोल पिता हीरालाल कोल (39)
राजा राम सहीश पिता लालचन्द्र सहीश (73)
जाकिर हुसैन उस्मानी पिता मजहर उस्मानी (41)
रामकेश उर्फ रजऊआ यादव पिता परसन यादव (71)
नगीना यादव पिता भीकम यादव (44)
चंद्रिका पिता बांकेलाल पाल (43)
रामसुमिरन बैगा पिता भागवत बैगा (66)
हजारी पनिका पिता बुध्दू पनिका (42)
रामबहोर उर्फ लाला यादव पिता चंदीदीन यादव (52)
रज्जन सिंह पिता मनफेर सिंह (46)
कोमल महरा पिता रामकुमार महरा (36)
रामधनी चेरवा उर्फ चुल्लू पिता रामसहाय अगरिया (41)
सीमा उर्फ बुटान पति भीमसेन साकेत (54)
सीताशरण पिता रामरतन खैरवार (54)
रामलाल उर्फ ललुआ पिता जनकू लोहार (61)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *