Preparations for Hartalika Teej have added charm to the markets: रीवा। हरतालिका तीज के पावन पर्व को लेकर रीवा शहर में उत्सवी माहौल छाया हुआ है। इस त्योहार की तैयारियों ने शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक ला दी है। सुबह से लेकर देर शाम तक फोर्ट रोड, सिरमौर चौराहा, और अन्य प्रमुख बाजार क्षेत्रों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजन सामग्री, व्रत का सामान, श्रृंगार की वस्तुएं और पारंपरिक परिधानों की खरीदारी के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया, जिसने बाजारों को रंग-बिरंगी चहल-पहल से भर दिया।हरतालिका तीज के लिए महिलाओं ने विशेष रूप से पूजा की थालियां, सुहाग का सामान जैसे चूड़ियां, बिंदिया, मेहंदी, मिठाइयां, फल और अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी की।
इसे भी पढ़ें : रीवा के त्यौंथर में ऐसे शिक्षक जो अपना नाम तक नहीं लिख पाते, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
बाजारों में रंग-बिरंगे लहंगे, साड़ियां, और आभूषणों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। दुकानदारों ने बताया कि तीज के अवसर पर बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, और इस बार महिलाओं में पारंपरिक और डिजाइनर परिधानों के प्रति खास रुझान देखा गया। महिलाओं का कहना है कि हरतालिका तीज का यह पर्व उनके लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से जुड़ा है। इस दिन वे श्रद्धा और उत्साह के साथ व्रत रखती हैं और माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं। कई महिलाओं ने बताया कि वे इस अवसर पर अपने परिवार के साथ मिलकर त्योहार को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही हैं।
बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विशेष इंतजाम किए। पुलिस और यातायात कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई ताकि खरीदारी के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो। इस उत्सवी माहौल ने न केवल बाजारों को गुलजार किया, बल्कि रीवा शहर को हरतालिका तीज की रंगत में पूरी तरह सराबोर कर दिया।