रीवा में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर, गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर

Ganesh festival

Preparations for Ganesh festival are in full swing in Rewa: रीवा। गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 27 अगस्त, बुधवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। शहर में गणेश उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। कारीगर गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, तो वहीं बाजारों में भगवान गणेश की आकर्षक और विविध रूपों वाली प्रतिमाएं बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई हैं। हर साल की तरह इस बार भी रीवा में गणेश चतुर्थी का उत्सव भव्य होने की उम्मीद है। स्थानीय कारीगर दिन-रात मेहनत कर गणेश जी की मूर्तियों को रंग-रूप दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े : जाने गणेश जी के क्यों हुए थें दो विवाह, रोचक है पौराणिक कथा

पर्यावरण के प्रति जागरूकता को देखते हुए कई कारीगरों ने मिट्टी और प्राकृतिक रंगों से बनी इको-फ्रेंडली प्रतिमाओं पर विशेष जोर दिया है। इन मूर्तियों में छोटे आकार से लेकर विशाल और आकर्षक डिजाइनों तक की विविधता देखने को मिल रही है। शहर के प्रमुख बाजारों जैसे सिरमौर चौराहा, नेहरू नगर और अन्य क्षेत्रों में गणेश प्रतिमाओं की दुकानें सज चुकी हैं। भक्त अपनी पसंद के अनुसार मूर्तियों का चयन कर रहे हैं।

साथ ही, पूजा सामग्री, फूल, माला और सजावट के सामान की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ने लगी है। गणेश पंडालों की सजावट और आयोजनों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, जिनमें सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गणेश चतुर्थी का पर्व रीवा में भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम है। इस बार भी शहर के विभिन्न मोहल्लों में भव्य पंडाल सजाए जाएंगे, जहां भक्त गणपति बप्पा की आराधना करेंगे।

प्रशासन ने भी उत्सव के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। गणेश चतुर्थी के इस पर्व को लेकर रीवा में उत्साह चरम पर है। भक्त बप्पा के आगमन की प्रतीक्षा में हैं और शहर का माहौल भक्ति-मय हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *