Pralay Missile: भारत का “प्रलय” परिक्षण में पास; जानें क्या है ख़ास

PRALAY MISSILE

Pralay Missile: भारत ने एक बार फिर अब्दुल कलाम द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली SRBM मिसाइल का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है. एक रक्षा अधिकारी द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि Pralay Missile भारतीय अनुसंधान केंद्र यानी DRDO द्वारा विकसित किया गई.

कब हुई लॉन्च

सुरक्षा अधिकारी के अनुसार Pralay Missile को सुबह करीब 9 बज कर 50 मिनट पर लांच की गई. लॉन्च के दौरान मिसाइल ने अपने सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किय. अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि ट्रैकिंग उपकरण की एक बैटरी के माध्यम से मिसाइल की प्रक्षेप पथ की निगरानी की गई.

Also read: Bihar Cast Census: 94 लाख से भी ज्यादा लोगों की मासिक आय 6 हज़ार से कम; 25 प्रतिसत से ज्यादा सवर्ण गरीब

क्या है Pralay Missile में ख़ास

  • यह मिसाइल 350-500 किलोमीटर तक की काम दूरी से, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है.
  • “प्रलय” ठोस-ईंधन और युद्धक्षेत्र मिसाइल पृथ्वी रक्षा वाहन पद्धिति पर आधारित है.
  • इसकी भार क्षमता 500-1000 के करीब है.
  • इसे LAC और LOC की निगरानी के लिए तैयार किया गया है.

Visit our YouTube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *