उन्होंने बताया कि जब वह (PRAJAKTA KOLI) 12 साल की थीं तो स्कूल से घर लौटीं तो उनके माता-पिता ने उन्हें बुलाया
Prajakta koli’s piggy bank broken: प्राजक्ता (PRAJAKTA KOLI) अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने बुरे वक्त को याद किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने एक मार्केटिंग कंपनी में 11 लाख रुपये निवेश किए थे, जो सब डूब गए। इसके बाद से उनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें – ग्रैमी अवॉर्ड विनर ED SHEERAN के लाइव शो को पुलिस ने कराया बंद, माइक्रोफोन का खींचा प्लग!
OTT प्लेटफॉर्म पर बड़ा नाम
यूट्यूबर प्राजक्ता कोली (PRAJAKTA KOLI) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा नाम बन गई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक आरजे के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसका नाम मोस्टली सेन था। उन्होंने इस पर मजेदार कंटेंट पोस्ट करना शुरू किया। जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. हाल ही में प्राजक्ता नेटफ्लिक्स के शो ‘मिसमैच 3’ में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ ‘जुग जुग जियो’ में भी काम किया है।
इंटरव्यू में PRAJAKTA KOLI ने रखी दिल की बात
प्राजक्ता हाल ही में युवा के यूट्यूब चैनल पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता की आर्थिक तंगी के कारण एक समय ऐसा भी आया था जब उनके माता-पिता ने उनका गुल्लक तोड़ दिया था। इस बारे में बात करते हुए वह काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया कि जब वह (PRAJAKTA KOLI) 12 साल की थीं तो स्कूल से घर लौटीं तो उनके माता-पिता ने उन्हें बुलाया। एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त मुझे ऐसा लगा जैसे मैं बड़ी हो गई हूं।
घर की फाइनेंशियल कंडीशन खराब हुई
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके माता-पिता ने उनसे कहा, अबू, हम इस महीने थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए हमें तुम्हारा गुल्लक तोड़ना होगा। एक्ट्रेस इस बात पर राजी हो गईं, जिसके बाद उनके माता-पिता ने उन्हें नया गुल्लक दिलाने की भी बात की। उस वक्त सब कुछ ठीक करने के लिए प्राजक्ता के पिता ने टैक्सी चलाई थी। इस बारे में बात करते हुए उनके पिता ने कहा कि मैं बड़े गर्व के साथ कह सकता हूं कि प्राजक्ता की वजह से हमारे घर का महीने भर का खर्च चलता था।