Pragya Thakur News : मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी की पूर्व सांसद और विवादित नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने बेटियों को लेकर दिए गए अपने बयान से सोशल मीडिया और राजनीति में हंगामा मचा दिया है। एक कार्यक्रम में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, “अगर आपकी बेटी आपकी बात नहीं मानती, किसी गैर धर्म वाले के साथ जाने की कोशिश करती है, तो उसकी टांगे तोड़ देने में भी कोई गलती मत करो।” उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग इसकी निंदा कर रहे हैं।
प्रज्ञा ठाकुर ने बेटियों पर उगला जहर
प्रज्ञा सिंह ठाकुर का यह बयान फिर से विवाद में आ गया है, क्योंकि वह अक्सर अपने तीखे बोल के लिए चर्चा में रहती हैं। यह बयान देशभर में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह समाज में बेटियों के अधिकारों और स्वतंत्रता पर सवाल खड़ा करता है। पूर्व सांसद और बीजेपी की विवादित नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हाल ही में बेटी की परवरिश और ‘लव जिहाद’ को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में चर्चा शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई लड़की माता-पिता की बात नहीं मानती और किसी दूसरे धर्म के युवक के साथ जाने का प्रयास करती है, तो परिवार को उसे रोकने और सही रास्ते पर लाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।
जरूरत पड़े तो बेटियों से मारपीट भी करें- प्रज्ञा ठाकुर
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जब बेटी बड़ी होती है और अपने रास्ते खुद चुनने लगती है, तो परिवार को सावधान रहना चाहिए। अगर बेटी घर छोड़ने या गलत रास्ते पर जाने की कोशिश करती है, तो माता-पिता को उसे समझाने और रोकने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्कार सिखाने चाहिए और अगर वह बात नहीं मानती, तो उसे सख्ती से समझाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हो तो मारपीट भी करनी पड़े, तो पीछे मत हटें।
सोशल मीडिया पर प्रज्ञा ठाकुर का विरोध
प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा हो रही है। कुछ लोगों ने इसे महिला अधिकारों और स्वतंत्रता का उल्लंघन माना है, तो कुछ समर्थक इसे पारंपरिक मूल्यों की रक्षा के रूप में देख रहे हैं। महिला अधिकार समूहों ने इस तरह के बयान को सही नहीं माना है। बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद सरकार और सामाजिक संगठन ने आपत्ति जताई है। लोगों का कहना है कि बेटियों की स्वतंत्रता और अधिकार का सम्मान करना जरूरी है।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : बिहार में कुर्ता फाड़ सियासी ड्रामा, राजद ने काटा टिकट तो फूटफूट कर रोने लगे मदन शाह
