Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Online Application | उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग ने मध्य प्रदेश के किसान भाईयों से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत उन्नत कृषि यन्त्र क्रय करने के लिये आवेदन आमंत्रित किये है।
उप संचालक ने बताया कि जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग व कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को फसलों के लिए सूक्ष्म सिंचाई के लिये बलराम तालाब निर्माण, स्प्रिंकलर सैट एवं ड्रिप सिस्टम तथा नरवाई प्रबंधन के साथ बोनी हेतु उन्नत कृषि यन्त्र हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर अनुदान पर क्रय करने के लिये आवेदन ऑनलाइन पोर्टल https://farmer.mpdage.org के माध्यम से आमंत्रित किये गये है।
यह भी पढ़ें: जब तक इस्लाम रहेगा, तब तक आतंकवाद: तस्लीमा नसरीन
इच्छुक किसान भाई ऑन लाइन डी.बी.टी. पोर्टल पर आगामी दिवसों में प्राप्त लक्ष्य अनुसार आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिये किसान भाईयों को आधार कार्ड, खसरा बी -1, बैंक खाता क्रमांक व जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। उन्होने बताया कि जिले में प्राप्त आवेदन वरिष्ठलाय से लॉटरी द्वारा चयनित होने पर अनुदान के लिए पात्र होंगे।