PPF का 15+5 +5 Formula है बेहद खास, अकाउंट में 1cr रहेगा जमा, हर महीने 60 हजार भी आएंगे!

PPF 15 + 5 + 5 Rule Benefits: Public Provident Fund (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देने वाली सरकारी स्‍कीम है, जो भविष्‍य में रेगुलर इनकम का सुरक्षित जरिया भी है. PPF के नियमों को सही से पढ़ें और उस हिसाब से धैर्य रखकर इसमें निवेश करें तो यह स्‍कीम बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. PPF की मैच्‍योरिटी सामान्यतः 15 साल की है, लेकिन इसे एक बार में 5 साल और 5 साल के लिए एक्‍सटेंड किया जा सकता है. बस अगर इसी नियम को सही से समझ लें तो आप इसका अधिकतम फायदा उठा सकते हैं और अपना भविष्‍य सुरक्षित कर सकते हैं.

How to extend PPF: पीपीएफ एक्‍सटेंड करने का नियम?

गौरतलब है कि, पब्लिक प्रोविडेंट फंड का मैच्योरिटी समय 15 साल होता है. लेकिन इसे आप 5-5 साल के लिए जब तक चाहें, आगे बढ़ा सकते हैं. इसमें भी नियम है कि मैच्योरिटी के बाद आप चाहें तो इसमें निवेश जारी रखते हुए बढ़ा सकते हैं या बिना कुछ निवेश किए भी एक्सटेंड कर सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद एक बार में 5 साल के लिए स्कीम एक्सटेंड होती है.

अगर आप 15 साल की मैच्योरिटी के बाद बिना निवेश किए स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो आपके 15 साल बाद क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा. वहीं अगर निवेश के साथ आगे बढ़ाते हैं तो यह स्कीम उसी तरह से काम करेगी, जिस तरह से मैच्योरिटी के पहले काम कर रही होती है. अगर 20 साल या 25 साल बाद फिर 5 साल के लिए बिना निवेश किए एक्‍सटेंड करते हैं तो 25 साल के क्‍लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा.

PPF 15 + 5 + 5 Rule से क्‍या होगा फायदा?

PPF Scheme Mature होने के बाद यदि आप 5 साल फिर 5 साल के लिए 2 बार एक्‍सटेंड करते हैं तो इसके जरिए 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में तय अधिकतम इन्‍वेस्‍टमेंट करना होगा. उदाहरण से समझते हैं…

एक Financial Year में 1.50 लाख रुपये जमा करने पर यदि ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना है तो इसमें 15 साल में कुल जमा होगा 22,50,000 रुपये और 15 साल बाद कुल फंड बनेगा 40,68,209 रुपये अब अगर हम इसे 2 बार एक्सटेंड करते हैं तो 25 साल में कुल जमा : 37,50,000 रुपये और 15 साल बाद कुल फंड: 1.02 करोड़ रुपये होगा.

PPF 15 + 5 + 5 के बाद क्‍या करना होगा!

अब अगर आप 25 साल में 1 करोड़ फंड जुटाने के बाद इससे मंथली कमाई करना चाहते हैं तो इसे एक्सटेंड कर फायदा उठा सकते हैं. अगर आप स्कीम को बिना कुछ निवेश किए 5 साल के लिए एक्सटेंड किया है तो आपको क्लोजिंग बैलेंस पर सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं हर साल एक बार आप पूरी रकम का कितना फीसदी भी निकाल सकते हैं. यह 100 फीसदी तक हो सकता है. यहां 1 करोड़ रुपये के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 7,31,300 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो करीब 60,000 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा. तो हुई ना फायदे की बात आप इसे फॉलो करके महीने दर महीने कमाई कर सकते हैं.

Also Read More : https://shabdsanchi.com/personal-finance-there-will-be-no-shortage-of-money-in-daughters-wedding-investment-here-will-create-a-fund-of-lakhs/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *