हर रोज की मामूली सेविंग से बनेगा ₹17 लाख का फंड! Post Office की है स्कीम

India Post head post office building representing post office small saving investment schemes

Best Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) द्वारा कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें लोग अपने पैसों को निवेश करके बेहतरीन रिटर्न कमा सकते हैं. गौरतलब है कि, पोस्ट ऑफिस की स्कीम सरकारी होती है. इन स्कीम में निवेश करने पर पैसों के खो जाने का भी कोई डर नहीं होता है. जी हां यहां निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहता है. ऐसे में आज हम आपको डाक विभाग की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप हर दिन की छोटी छोटी बचत से 17 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं.

आज हम aआपको बतायेंगे पोस्ट ऑफिस की RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में. इस स्कीम में आप हर दिन 333 रुपये की बचत के साथ 17 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम

पोस्ट ऑफिस की RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में लोग अपने पैसों को हर महीने निवेश कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. जी हां आपको बताएं कि इस स्कीम में 6.7 फीसद की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. वहीं स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है, जिसके बाद ब्याज सहित पूरी राशि मिलती है. RD स्कीम की खास बात यह है कि इस स्कीम में केवल 100 रुपये महीने से भी निवेश शुरू किया जा सकता है.

RD स्कीम से कैसे बनेंगे 17 लाख रुपये

चलिए अब मेन बात आपको बता दें कि आखिर इस स्कीम से 17 लाख रुपये का फंड कैसे तैयार होगा तो यदि आप हर रोज 333 रुपये की सेविंग करते हैं तो आप हर महीने 10,000 रुपये की बचत करेंगे. यह निवेश आपको 10 सालों तक जारी रखना है. हर महीने 10,000 रुपये 10 साल तक निवेश करने पर आप कुल 12 लाख रुपये निवेश करेंगे. मैच्योरिटी पर आपको कुल 17.08 लाख रुपये का फंड मिलेगा. यहां आपको 5.08 लाख रुपये केवल ब्याज के मिलेंगे.

इतना ही नहीं यदि आपने इस निवेश को 5 सालों तक जारी रखा हैं तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 7.13 लाख रुपये मिलेंगे. यहां आपका निवेश 6 लाख रुपये का होगा और आपको 1.13 लाख रुपये का ब्याज से लाभ होगा.

आज के दौर में लोगों को यह निवेश कम रिटर्न वाला लगता है लेकिन खास बात यह है कि यह पूरी तरह सुरक्षित है जी हां आपके पैसे कम होने या नेगेटिव रिटर्न आने का डर बिल्कुल नहीं होगा. तो ऐसे में जिन्हें अपने पैसे को लेकर डर लगता है की कहीं प्रॉफिट की जगह लॉस ना हो जाए उनके लिए यह योजना एकदम सही है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *