Post Office Fixed Deposit Scheme: यदि आप भी एक ऐसी योजना ढूंढ रहे हैं जहां आपको बिना किसी जोखिम के गारंटीड रिटर्न (guaranteed return) मिलता रहे और साथ ही आपको टैक्स बेनिफिट (post office investment tax benefit) भी मिले तो हम लेकर आए हैं आपके लिए एक ऐसी धमाकेदार योजना जो सरकारी सहयोग से संचालित की जा रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की, यह फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम केवल दो वर्षों के लिए निवेश किया जाएगा जिसमें आप अपनी पत्नी के नाम पर निवेश आरंभ कर सकते हैं और ब्याज के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट भी प्राप्त कर सकते हैं।

आईए जानते हैं क्या है यह विशेष निवेश योजना (post office FD investment scheme)
पोस्ट ऑफिस 2 वर्षीय फिक्स्ड डिपाजिट योजना एक ऐसी निवेश योजना है जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसमें किसी प्रकार का जोखिम समाहित नहीं होता। इस योजना के अंतर्गत 7% प्रतिवर्ष ( post office FD interest rate)के दर पर ब्याज दी जाती है। वहीं चक्रवृद्धि ब्याज दर की वजह से यह ब्याज दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता है। कुल मिलाकर यदि आप अपनी पत्नी के नाम से यह अकाउंट खोलते हैं और इस अकाउंट में 1 लाख का निवेश करते हैं तो 2 वर्षों में इस अकाउंट में 1,14,490 रुपए हो जाते हैं जिसमें आपको टैक्स छूट भी मिलती है।
और पढ़ें: SIP Mutual Fund Investment: सैलरी में बड़ा निवेश, 35000 में SIP की सही प्लानिंग
क्या है इस पोस्ट ऑफिस FD योजना की विशेषता(benefits of post office FD)
- पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट योजना में आप न्यूनतम ₹200 से निवेश आरंभ कर सकते हैं जिसमें निवेश की अधिकतम कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
- यहां आपको 7% प्रति वर्ष की दर से कंपाउंड इंटरेस्ट दिया जाता है।
- वही यहां परिपक्वता अवधि का निर्धारण आप खुद कर सकते हैं, आप चाहे तो इस योजना में आने वाले ब्याज को मासिक, त्रैमासिक 6 मासिक या वार्षिक रूप से निकाल सकते हैं, अथवा सीधा मैच्योरिटी पर लम सम रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना में आपको 80C के अंतर्गत 1.5 लाख तक की कर कटौती का लाभ भी मिलता है।
डाक विभाग की इस फिक्स्ड डिपाजिट योजना में खाता किस प्रकार खोलें?
डाक विभाग की इस FD योजना में खाता खोलने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। यदि आपके पास में पहले ही डाक विभाग में कोई खता है तो आप लॉगिन क्रैडेंशियल्स का उपयोग कर लॉगिन कर इस खाते को शुरू कर सकते हैं। अथवा आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी FD खोलने का फार्म प्राप्त कर जरूरी विवरण दर्ज कर पोस्ट ऑफिस में जमा कर खाता खोल सकते हैं।