एमपी सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर गरमाई सियासत, कांग्रेस 5 मार्च से करेगी आंदोलन

एमपी। मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर अब सियासत गर्मा गई है। उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया वही अब कांग्रेस पार्टी 5 मार्च से एमपी में आंदोलन करने की तैयारी कर ली है।

इस तरह का था बयान

दरअसल एमपी राजगढ़ के सुठलिया में आयोजित एक कार्यक्रम में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल हिस्सा लेने पहुचे थें। लोगो के भीख मांगने वाले उनके बयान का एक वीडियों वायरल हुआ। इसमें कांग्रेस अब हमलाबर है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बयान में कहां कि यह भाजपा के सत्ता का मद बोल रहा है तो वही प्रहलाद पटेल उनके बयान पर पलटवार भी किए है।

कांग्रेस करेगी आंदोलन

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कहां गया है कि अगर जनता के द्वारा सरकार से मांग की जा रही है तो मंत्री प्रहलाद पटेल इसे भीख मांगना बता रहे है। यह जनता का अपमान है और कांग्रेस पार्टी 5 मार्च को पंचायत मंत्री के इस्तीफे की मांग करेगी। 6 मार्च को प्रदेश भर में पुतला दहन किया जाएगा। 8 मार्च को जिला मुख्यायलों में धरना आंदोलन करके कांग्रेस एक बार फिर मंत्री के इस्तीफे की मांग करेगी। 10 मार्च को किसान कांग्रेस भोपाल में प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगी। 11 से 15 मार्च तक विभागीय मंत्रियों को ज्ञापन पत्र सौपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *