एमपी के शहडोल पहुची है 4 राज्यों की पुलिस, पुलिस टीम पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़…

शहडोल। एमपी के मउगंज जिले में पुलिस पर हमला किए जाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है कि शहडोल जिले में अब पुलिस टीम पर हमला होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के तहत शुक्रवार की देर रात बुढ़ार थाना की पुलिस के साथ ही यूपी पुलिस भी ईरानी बाड़ा में दंबिश दी थी। तंग गलियों के बीच पुलिस वाहन छोड़कर पैदल पहुची थी। यहां पुलिस पर हमला हो गया और बुढ़ार थाने के तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

यह है मामला

जानकारी के तहत यूपी पुलिस लूट मामले में फरार आरोपी युशूफ अली को गिरफ्तार करने के लिए पहुची थी, जबकि शहडोल पुलिस सर्राफा व्यापारी पर हुए गोलीकांड मामले में फिरोज अली जफारी से बाइक को लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी बीच ईरानी बाड़ा के कुछ लोग एकत्रित हो गए और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दिए। इस घटना में पुलिस आरक्षक बलभद्र सिंह, आशीष तिवारी एवं महिला आरक्षक सरिता घायल हो गई। हमलाबरों ने पुलिस पार्टी के साथ ही पुलिस वाहन को भी पत्थर से निशाना बनाए है।

18 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

बुढ़ार थाना की पुलिस ने घायल पुलिस आरक्षक की रिर्पोट पर इस मामले में अब तक 18 लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस टीमें हमलबारों की तलाश कर रही है। एएसपी अभिषेक दीवान ने स्थानिय मीडिया को इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। हमलाबरों की पहचान भी की गई है। उन्हे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 4 टीमें लगी हुई है।

4 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश

बुढ़ारा थाना के ईरानी मोहल्लें में 4 राज्यों की पुलिस दंबिश दे रही है। एमपी के शहडोल की पुलिस व्यापारी पर गोली चलाए जाने के मामले में पहुची है तो वही यूपी पुलिस लूट के आरोपी की तलाश कर रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस भी शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र पहुंची है। ईरानी मोहल्ला में रहने वाला तौहीद अली छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 65 लाख के जेवरात लूट मामले में फरार है। आरोपी की तलाश में बिलासपुर पुलिस यहां आई है। राजस्थान पुलिस भी बुढ़ार पुलिस के संपर्क में है। इन आरोपियों ने राजस्थान में भी अपराध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *