Police freed the shackled farmers in Rewa: रीवा में भारतीय किसान मजदूर संघ के नेतृत्व में जंजीरों से बंधे किसान मंगलवार को भोपाल में सीएम से मिलने के लिए कलेक्ट्रेट से जैसे ही आगे बढ़े, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। किसान संगठनों ने इस कार्रवाई पर गहरी आपत्ति जताई है। सेवा सहकारी समिति बीणा में गत वर्ष धान खरीदी का 1 करोड़ 28 लाख रुपये का भुगतान लंबित होने से नाराज किसानों ने कई बार प्रशासन से मांग की।
इसे भी पढ़ें : रीवा में भीषण हादसा: बोलेरो ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, 1 की मौत, 5 घायल, आरोपी चालक गिरफ्तार
किसानों ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से भी मुलाकात कर भुगतान की अपील की गई, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इसीलिए विश्वनाथ चोटेला सहित किसान बेड़ियों से जकड़े भोपाल रवाना हो रहे थे।

इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। आखिरकार पुलिस ने सभी को वाहनों में बिठाकर गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी बोलने को तैयार नहीं, जिम्मेदारी पुलिस पर डाल दी। इस कार्रवाई से किसानों में रोष बढ़ गया है।