Police Commemoration Day Parade 2025: मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पुलिसकर्मियों के लिए 5700 करोड़ रुपये की लागत से 25,000 से अधिक नए मकान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान ठंड, गर्मी, बरसात और त्योहारों को भूलकर जनता की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं, इसलिए उनके कल्याण, आधुनिकीकरण और मनोबल बढ़ाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
Police Commemoration Day Parade 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस स्मृति दिवस परेड-2025 के मौके पर लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में नवनिर्मित शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पुलिसकर्मियों के लिए 5700 करोड़ रुपये की लागत से 25,000 से अधिक नए मकान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान ठंड, गर्मी, बरसात और त्योहारों को भूलकर जनता की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं, इसलिए उनके कल्याण, आधुनिकीकरण और मनोबल बढ़ाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस बल में रिक्त पदों को भरने के लिए हर साल 7500 पदों पर भर्ती की घोषणा की, जिसके तहत अगले तीन वर्षों में 21,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी। उन्होंने मप्र पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति की सराहना करते हुए कहा कि पिछले साल डेढ़ करोड़ के इनामी 10 नक्सलियों का खात्मा, जयपुर सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों की गिरफ्तारी और आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई ने मप्र पुलिस का नाम देशभर में ऊंचा किया है। इस दौरान उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।
शहीदों का बलिदान हमारी प्रेरणा: डीजीपी
डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कहा कि इस साल मप्र पुलिस के 11 जवानों ने देश के लिए अपनी शहादत दी। 21 अक्टूबर 1959 से 31 अगस्त 2025 तक मप्र पुलिस के 1,009 जवान शहीद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान ने कर्तव्य की मिसाल कायम की है। उनके परिवारों का सम्मान और संरक्षण पुलिस विभाग की जिम्मेदारी है। शहीदों के परिजन पुलिस परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके कल्याण के लिए विभाग हमेशा संवेदनशील रहेगा।
इन 11 शहीदों को किया गया नमन
इस साल शहीद हुए 11 पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर संजय पाठक, रमेश धुर्वे, एएसआई रामचरण गौतम, महेश कोरी, हवलदार संतोष कुशवाह, प्रिंस गर्ग, अभिषेक शिंदे, गोविंद पटेल, आरक्षक अनुज सिंह, सुंदर सिंह बघेल और अनिल यादव शामिल हैं।
