मऊगंज में शातिर बदमाशों को पुलिस ने पिस्टल सहित पकड़ा, घायल हुए पुलिसकर्मी

Mauganj

Police caught the vicious criminals with pistol in Mauganj: मऊगंज पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को हथियारों के साथ दबोच लिया है। आरोपियों को बाड़ा कूद कर पकड़ने की कोशिश में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक मऊगंज कस्बे के सुंदरपुरवा के समीप दो युवक हथियार लेकर घूम रहे थे। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश बाड़ा कूद कर भागने लगे।

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस भी बाड़ा कूद गई। जिसके चलते कुछ पुलिसकर्मी कटीली झाड़ियों से जख्मी हो गए। बाद में पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों बदमाशों के पास से पिस्टल बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान मनीष सिंह निवासी भाटी व सुमित मिश्रा निवासी टनमन टोला पटेरा थाना मऊगंज के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है। मनीष सिंह के ऊपर अपहरण लूट एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के 20 के लगभग मामले दर्ज है। जबकि दूसरे आरोपी पर 12 मामले दर्ज हैं उनसे हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *