रीवा में बघेली साहित्यकार शंभू काकू की पुण्य तिथि पर कवि संगोष्ठी का आयोजन

Poetry symposium

Poetry symposium organized in Rewa on the death anniversary of Bagheli litterateur Shambhu Kaku: रीवा में बघेली बोली के साहित्य पुरोधा स्व शंभू प्रसाद काकू की स्मृति में कवियों एवं साहित्यकारों ने संगोष्ठी का आयोजन किया। 15 मई को उनकी 17वीं पुण्य तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए आयोजन में उपस्थित कवियों ने अपनी रचनाएं पढी।

आयोजन स्वागत भवन के महाराज रघुराज सिंह के एतिहासिक भवन में किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ प्रभाकर ने की। मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह वि.वि ने पूर्व कुलपति एनपी पाठक रहे। आयोजन में चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, मानस मंडल के अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय भी उपस्थित रहे। आयोजन में सभी उपस्थित कवियों ने अपनी रचनाएं पढी और पुण्य आत्मा का स्मरण कर उन्हें कवितांजलि समर्पित की। आयोजन अवसर पर बडी संख्या में विंध्य क्षेत्र के कवि जनों उपस्थित रहे। जिनमें श्रीकृष्ण प्रसाद शंकर गिरीश, सरोज कुमार मिश्र, रमाकांत द्विवेदी, इंदिरा अग्निहोत्री, रामसुंदर द्विवेदी, दुर्गा प्रसाद चतुर्दीवेदी, डॉ आरती तिवारी, भृगुनाथ पाण्डेय सीमा रानी झा, ओम प्रकाश मिश्र, अरुण पाठक, राम कृष्ण द्विवेदी, प्रवीण पाण्डेय, अमित द्विवेदी, कुमारी स्नेहा त्रिपाठी, साबिर खान सहित श्रोताओं उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन वरिष्ठ रचनाकार राम नरेश निष्ठुर ने किया जबकि अतिथि स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ साहित्यकार जगजीवन लाल तिवारी कक्का ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *