Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों के मंच से उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, जो न केवल उनकी मां का अपमान है, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है। पीएम मोदी (PM Modi) ने भावुक होते हुए कहा कि यह घटना बिहार की संस्कृति और देश के मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने कांग्रेस (Congress) और RJD से छठ मईया (Chhath Maiya) और बिहार की जनता से माफी मांगने की मांग की।
PM ने कहा “मां हमारा संसार, हमारा स्वाभिमान”
PM Narendra Modi ने अपने संबोधन में कहा, “मां ही हमारा संसार है, मां ही हमारा स्वाभिमान है। मेरी मां, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उन्हें कांग्रेस-RJD के मंच से गालियां दी गईं। यह सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है।” उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि जहां भी कांग्रेस (Congress) और RJD के नेता मिलें, वहां उनका विरोध किया जाए।
PM ने कहा छठ माई से मांफी मांगनी होगी
पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने भाषण में नवरात्रि (Navratri) और छठ पूजा (Chhath Puja) का जिक्र करते हुए कहा, “20 दिन बाद नवरात्रि शुरू होगी और 50 दिन बाद छठ मईया (Chhath Maiya) की पूजा होगी। मैं कांग्रेस (Congress) और RJD से कहना चाहता हूं कि मोदी (Modi) तो माफ कर देगा, लेकिन भारत की धरती मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करती। छठ मईया (Chhath Maiya) और सात बहिनी से माफी मांगें।” उन्होंने जनता से कहा कि मां के अपमान का जवाब देने के लिए कांग्रेस-RJD का विरोध करें।
Rahul Gandhi ने किया था PM की माँ का अपमान
यह विवाद बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Rights Yatra) के दौरान शुरू हुआ। इस यात्रा के एक मंच से पीएम मोदी (PM Modi) और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद BJP (Bharatiya Janata Party) ने इसे मुद्दा बनाया और देशभर में विरोध प्रदर्शन किए। BJP नेताओं ने इसे कांग्रेस (Congress) और RJD की नीच मानसिकता का प्रतीक बताया।
Congress और RJD का बवाल का दिया जवाब
Congress और RJD की ओर से इस मामले में सफाई दी गई है। यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के नेता मोहम्मद नौशाद (Mohammad Naushad), जिन्होंने दरभंगा में मंच का आयोजन किया था, ने माफी मांगते हुए कहा कि वह घटना के समय मौके पर नहीं थे और यह किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा किया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि वीडियो को AI के जरिए एडिट किया गया हो सकता है। हालांकि, BJP ने इसे नाकाफी बताते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से व्यक्तिगत माफी की मांग की है।