बिहार जीत पर पीएम मोदी का आया बयान, नीतिश ने दी बधाई, जाने मतगणना के आंकड़े

बिहार। बिहार चुनाव की तस्वीरे अब लगभग साफ होने लगी है। जिसमें एनडीए को शानदार जीत मिलती नजर आ रही है। इस जीत को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक जश्न भी शुरू हो गए है। देर शाम तक जो आंकड़े आ रहे है उसके तहत
-बिहार में एनडीए को 84 सीटों पर जीत मिल चुकी है, जबकि देर शाम तक 120 सीटों पर एनडीए बढ़त बनाए हुए है।
-महागठबंधन को इस चुनाव परिणाम में 9 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
-एआईएमआईएम 4 सीटों पर जीत दर्ज किया है, जबकि 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
-एक सीट पर अन्य बढ़त बनाए हुए है।

पीएम ने किया ट्रवीट

बिहार के परिणाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रवीट किया है। सोशल मीडिया पर उन्होने लिखा कि सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा। उन्होने आगे लिखा कि मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं!

बिहार के लिए किए जाएगा काम

पीएम मोदी ने लिखा कि आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया आभार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर कहा, चुनाव में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद। एनडीए ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों चिराग पासवान, जीतन राम मांझी एवं उपेन्द्र कुशवाहा को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *