PM Modi SME Credit Cards : क्या है मोदी सरकार की 5 लाख रूपये वाले क्रेडिट कार्ड की स्कीम? किनको मिलेगा लाभ 

PM Modi SME Credit Cards

PM Modi SME Credit Cards : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अब तक के कामकाज में कई ऐसी योजनाएँ शुरू की हैं, जिनके तहत लोगों को बिजनेस के लिए पैसे दिए जाते हैं। वहीं, कुछ ऐसी भी योजनाएँ हैं, जिनके तहत क्रेडिट कार्ड मिलते हैं। जिसमें छोटे, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) के लिए भी एक योजना है। इसके तहत सरकार पांच लाख के लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड दे रही है। आइये जानते हैं किसे और कैसे ये लाभ मिलेगा?

क्या है 5 लाख रूपये वाला क्रेडिट कार्ड स्कीम?

दरअसल, पिछले फरवरी महीने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा था कि छोटे उद्योगों के लिए एक पोर्टल पर रजिस्टर किए गए व्यवसायों को 5 लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। मंत्री ने बताया था कि पहले साल में 10 लाख कार्ड दिए जाएंगे। यह कदम भारत के छोटे उद्योगों को मजबूत बनाने के लिए है। 

SME क्रेडिट कार्ड की विशेषता 

इनमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। यह क्रेडिट कार्ड रोज के कामकाज में पैसे देने में मदद करता है। जैसे मशीनें, सामान खरीदने और अन्य कामकाज में। ये कार्ड खर्च पर नजर रखने में भी मदद करते हैं। इससे खर्च को समझना और नियंत्रण आसान हो जाता है। भारत में कई बैंक छोटे उद्योगों के लिए खास क्रेडिट कार्ड देते हैं। 

SME क्रेडिट कार्ड से मिलती हैं ये सुविधा 

  • इन SME क्रेडिट कार्ड पर इनाम, कैशबैक और दूसरी सुविधाएँ भी मिलती हैं।
  • कुछ कार्ड पर लोन, पैसा वापस करने में राहत जैसी बातें भी मिलती हैं।
  • बिजनेस क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करने से छोटे उद्योगों की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी बन सकती है।
  • कुछ कार्ड 45-50 दिन तक बिना ब्याज के पैसे देते हैं, जिससे छोटे व्यवसायों को जल्दी काम चलाने का पैसा मिल सकता है।
  • इनमें से कुछ कार्ड पर आसान ईएमआई भी मिलती है। 

यह भी पढ़े : Nepal PM Sushila Karki Oath : नेपाल में सुशीला कार्की ने ली पीएम पद की शपथ, 4 मार्च को होंगे आम चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *