नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार की दोपहर भूटान से नईदिल्ली पहुचे, वे एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल के लिए रवाना हुए। जहा वे दिल्ली लाल किला धमाके में घायलों से मुलाकात करके उनके स्वास्थ की जानकारी लिए। मोदी करीब आधा घंटा अस्पताल में रहे और घायलों से बातचीत किए। पीएम मोदी के अस्पताल पहुंचने से पहले ही पुलिस ने लोक नायक अस्पताल के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी और पूरे क्षेत्र को पुलिस अपनी सुरक्षा में लिया था।
पीएम ने कहा छोड़े नही जाऐगे साजिश कर्त्ता
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया जिस दिन यह हमला हुआ, उस दिन वह रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में रहे। उन्होंने बताया कि कि एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी। जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। घटी घटना से पीएम मोदी काफी भावुक नजर आए और उन्होने एक्स पर लिखा- साजिश रचने वालों को सजा दिलाई जाएगी।
पीएम कर रहे हाई लेवल मीटिंग
दिल्ली की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत पहुचते ही घटना को लेकर बेहद गंभीर है। जहा वे सबसे पहले घायलों से मिले वही अब कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति यानि की सीसीएस की बैठक करेंगे। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस घटना का ब्योरा रखेंगे। इस बैठक के बाद घटना से जुड़े कई राज समाने आ सकते है तो सरकार अगले कदम को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेगी।
आंतकियों ने कर रखी थी बड़ी तैयारी
जो खबरे आ रही है उसके तहत आतंकियों की भारत में हमले की बड़ी साजिश थी। वे गुरुग्राम, फरीदाबाद, लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों को हमले के लिए चुना था। इतना ही नही देश के रेलवे स्टेशन और बड़े मॉल्स भी उनके टारगेट पर थे।
