PM Modi Poland Visit : दो दिवसीय दौरे पर पोलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात।

PM Modi Poland Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर पोलैंड के वारसॉ पहुंचे।इस दौरान राजधानी वारसॉ में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। आपको बता दे कि विगत 45 वर्षों में भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी जो पोलैंड यात्रा कर रहे है।इससे पहले वर्ष 1979 में पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने पोलैंड का दौरा किया था। आज नरेंद्र मोदी पोलैंड के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाक़ात करेगें।

पोलैंड के बाद यूक्रेन जाएंगे PM Modi

पोलैंड की दो दिन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी चौथी बार यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे।

पिछली बार दोनों नेताओं की मुलाकात 14 जून 2024 को इटली में जी7 शिखर सम्मेलन में हुई थी। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच युद्ध समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर जाने से पहले PM Modi ने क्या कहा?

इससे पहले पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि पोलैंड की मेरी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हम अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे कर रहे हैं। पोलैंड मध्य यूरोप में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार है। लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति हमारी आपसी प्रतिबद्धता हमारे संबंधों को और भी मजबूत बनाती है।

Read Also : http://Beauty Hacks with Beetroot : चुकंदर के पाउडर से चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *