PM Modi Oath Ceremony : एनडीए नेता नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ नरेंद्र मोदी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाकर दूसरे पीएम बन जाएंगे। इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के नेता पं. जवाहरलाल नेहरू का था। नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहें हैं। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। विपक्षी दल के इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। मोदी के शपथ ग्रहण में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे (Malikarjun Kharge) भी शामिल होंगे। आईये जानते हैं कि इंडिया गठबंधन के कौन से दलों के नेता शपथ ग्रहण का हिस्सा बनेंगे।
PM Modi Oath Ceremony में जाएंगे मलिकार्जुन खड़गे
नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह (PM Modi Oath Ceremony) के लिए INDIA गठबंधन के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि कुछ नेताओं का कहना है कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने शपथ ग्रहण समारोह में जाने का फैसला किया है। उनके साथ कई अन्य नेता भी इस समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, पहले खड़गे ने शपथ ग्रहण में जाने से मना कर दिया था।
PM Modi Oath Ceremony का निमंत्रण नहीं दिया – विपक्ष
रविवार को राजयसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मीडिया को बताया कि नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह (PM Modi Oath Ceremony) के लिए उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला। जबकि बीजेपी नेता प्रहलाद जोशी का कहना है कि शनिवार की देर रात को ही विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण दिया था। खड़गे राजयसभा में विपक्ष के नेता हैं। इसलिए सभी विपक्षी नेताओं को समारोह में बुलाने के लिए उन्हें निमंत्रण दिया गया था।
प्रमोद तिवारी ने कहा, “मैं राज्यसभा में विपक्ष का उपनेता हूं। मुझे और न ही इंडी गठबंधन सहयोगियों को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई निमंत्रण मिला है। समारोह को अंतरराष्ट्रीय आयोजन बनाने के लिए नरेंद्र मोदी विदेशी मेहमानों को आमंत्रित करने में अधिक रुचि रखते हैं।”
अखिलेश यादव को नहीं मिला निमंत्रण
वहीं, उत्तर प्रदेश में अधिक सीटें जीतकर चौतरफा वाहवाही बटोरने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में जाने से मना जर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है। बिना निमंत्रण के उनका शपथ ग्रहण समारोह में जाना उचित नहीं है। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शपथ लेने से पहले ही ये सरकार अधर में लटकी है।
Also Read : PM Modi Cabinet list : यहां देखें नई कैबिनेट लिस्ट, BJP के 32 और TDP-JDU के दो-दो मंत्री लेंगे शपथ
‘मिला भी होता तो भी नहीं जाऊंगी’ – ममता बनर्जी
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी के शपथ ग्रहण समरोह (PM Modi Oath Ceremony) में नहीं जाएंगी। उन्होंने खुद कहा है कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने ये भी कहा कि अगर निमंत्रण मिलता भी तो भी वो समारोह में नहीं जाएंगी।
ममता बनर्जी ने कहा, “मुझे न तो निमंत्रण मिला है और न ही मैं जाऊंगी। मैंने पहले ही कहा है कि मैं देश के लोगों के लिए शुभकामनाएं देती हूं कि उन्होंने मोदी को वोट नहीं दिया।”
ममता बोली – नहीं दें सकती बधाई
ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने नई केंद्र सरकार के गठन पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार जल्द ही टूट जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि भले ही इंडिया गठबंधन की सरकार अभी नहीं बन रहीं हैं, मगर भविष्य में बन भी सकती है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई भी देने से इनकार कर दिया।
ममता बनर्जी ने कहा, “मुझे खेद है, लेकिन मैं एक असंवैधानिक, अवैध पार्टी को सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं नहीं दे सकती। मेरी शुभकामनाएं देश के लिए होंगी।
Also Read : Modi Sarkar 3.0 : NDA में विचारों का मतभेद, गठबंधन से कैसे पूरे होंगे BJP के 3 प्रॉजेक्ट ?