PM Modi in Varanasi Live Update: काशी में PM मोदी का I.N.D.I गठबंधन को लेकर बड़ी बात कह दी

PM Modi in Varanasi Live Update

PM Narendra Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम शुक्रवार करीब 10 बजे BHU पहुंचे। यहां संसद संस्कृति प्रार्टियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे। इसके बाद पीएम ने कहा- भगवन शिव के आशीर्वाद से काशी में चरों ओर विकास का डमरू बजा.

PM Modi Varanasi Visit Live: फिर पीएम नरेंद्र मोदी संत रविदास मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया। जनसभा को संबोधित किया और रविदास जी की 25 फ़ीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम अब अमूल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। गुरुवार रत दस बजे पीएम नरेंद्र मोदी विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने स्वागत किया। वाराणसी में पीएम ने 25KM का रोड शो किया। रत करीब 11 बजे बारेका गेस्ट हाउस पहुंचे। पीएम ने रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस में ही किया।

कुछ देर बाद अमूल प्लांट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी का संत रविदास मंदिर में कार्यक्रम खत्म हो गया है। वे अब वहां से सीधे करखियांव स्थित अमूल प्लांट पहुंचे और उसका उद्घाटन करेंगे। यहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के लिए 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने हमारी सभी योजनाओं का मजाक बनाया लेकिन आज वहीं योजनाएं गरीब जनता, दलित, पिछड़े सबके लिए बेहतर काम कर रही हैं।

पूरे विश्व की सबसे बड़ी योजना चला रही हमारी सरकार-मोदी

PM एक समय था जब करीब को छोटा समझा जाता था, आज हमारी सरकार सारी योजनाएं उसी के लिए बानी है। कोरोना काल में हमने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त भोजन दिया। आज भी उसे बंद नहीं किया गया है। इतनी बड़ी योजना पूरे विश्व में कहीं नहीं है। पीएम ने कहा कि पहले खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था। परेशानियां उठानी पड़ती थीं। 5 साल से कम समय में हर घर में पानी पहुंचाया गया है। करोड़ों गरीबों तक आयुष्मान कार्ड दिया गया। कोई बिना इलाज के नहीं रह सकेगा।

पीएम मोदी ने किया रैदासियों का स्वागत

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी का मैं रविदास की भूमि पर स्वागत करता हूं। आप लोग इतनी दूर से आते हैं, पंजाब से भी लोग यहां आते हैं, हमारा बनारस मिनी पंजाब जैसा लगने लगता है। हमें संत रविदास के संकल्पों को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है। गुरु के जन्म दिवस पर आपकी सेवा करना किसी सौभाग्य से कम नहीं है।काशी का जन प्रतिनिधि होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी भी बनती है। आप सबका स्वागत करूं और आपका खास खयाल रखूं। मुझे खुशी है कि आज इस दायित्व को पूरा करने का अवसर मिल रहा है।

काशी की धरती ने कायम की मिसाल- योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के चार तीर्थों को जोड़ने का काम हमारी सरकारों ने किया है। काशी की धरती ने विकास को लेकर अदभुत मिसाल कायम की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *