PM Modi in Punjab : पंजाब में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। पंजाब के होशियारपुर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को बताया कि तीसरी बार सरकार बनते ही वो पहले कौनसा काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 125 दिनों का पूरा रोडमैप तैयार हो चुका है। सबसे पहले युवाओं के लिए काम करेंगे। इस बीच पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पंजाब के मतदाताओं को चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी को नफ़रत फैलाने वाला पीएम बताया।
10 साल तक मुफ्त अनाज बांटा (PM Modi in Punjab)
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Punjab) होशियारपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पिछले 10 सालों में हुए विकास पर बात की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया है। 10 वर्षों में किसी भी गरीब और दलित मां के बच्चे भूखे पेट नहीं सोए। आज सभी गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। अब कोई भी गरीब परिवार का सदस्य अपनी बीमारी नहीं छिपाता।
पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी। उन्होंने कहा, “मैंने लाल किले से यह कहा था। आज फिर दोहरा रहा हूँ। 2047 तक भारत की पहचान विदेशों में सबसे पहले होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। भाजपा की जीत का कारण विकसित भारत का सपना है।”
देश में नई जन्मी हैं आकांक्षाएं (PM Modi in Punjab)
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत ने काफी विकास किया, जो अभूतपूर्व है। आज देश में नया आत्मविश्वास, नई उम्मीदें और नई आकांक्षाएं जन्मी हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए अगले कार्यकाल में निरंतर काम करेंगे। आज विदेशों में भारत का कीर्तिमान स्थापित हुआ है। विदेशों में भारतीयों की इज्जत बढ़ गई है।
पीएम मोदी बोले – गुरु रविदास से ली थी प्रेरणा
पंजाब के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi in Punjab) ने गुरु रविदास का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी गरीब कल्याण योजना गुरु रविदास की प्रेरणा है। उन्होंने कहा, “गुरु रविदास जी कहते थे, “ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रैदास रहै प्रसन्न।” पीएम मोदी ने बताया कि गुरु रविदास जी से प्रेरित होकर ही इस योजना को लेकर आए हैं।
Also Read : PM Modi meditation : 48 घंटे तक ध्यान मग्न हो जाएंगे मोदी, 2019 में केदारनाथ 2024 में कन्याकुमारी
पहले 25 दिन युवाओं के लिए करेंगे काम
4 जून को NDA सरकार की बड़ी जीत का दावा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनने के बाद 125 दिनों का रोडमैप तैयार कर के रख लिया है। सरकार बनते ही हमारी सरकार को जो भी काम पहले करने हैं, उसकी प्लानिंग कर ली गई है। इनमें 25 दिन केवल युवाओं के लिए काम किए जाएंगे। बीजेपी सरकार 25 साल के विजन पर काम करते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है।
सारे भृष्ट एक साथ हो गए (PM Modi in Punjab)
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आप पर सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्टाचारी एक साथ हो गए हैं। पीएम मोदी ने अरविन्द केजरीवाल पर सवाल करते हुए कहा कि आप नेता कांग्रेस के आमने-सामने चुनाव लड़ने की बात करते थे। मगर दिल्ली में कट्टर भ्रष्टाचारी की पहली सरकार कांग्रेस की मदद से ही बनी थी। आज सब सामने आ गया है। अब सब भ्रष्ट साथ में मिलकर चुनाव लड़ रहें हैं। भ्रष्टाचार में कांग्रेस ने 60 साल की पीएचडी कर रखी है।
राम मंदिर का विरोध करती है इंडी गठबंधन
इंडी गठबंधन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये स्वार्थपूर्ण वोट बैंक तैयार कर देश को नुकसान पहुँचाना चाहते हैं। ये लोग वोट बैंक के लिए राम मंदिर का विरोध करते हैं। अपनी तुष्टिकरण की मंशा से ये सीएए का विरोध करते हैं। इसलिए इंडी गठबंधन चुनाव कभी नहीं जीत पाएगी।
Also Read : CM Yogi in Himachal : “कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा… ” सीएम योगी ने की कंगना की तारीफ
नफ़रत फैला रहें पीएम मोदी – पूर्व पीएम
Manmohan Singh on PM Modi : पंजाब में जब वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होशियारपुर की जनता को कांग्रेस के खिलाफ होशियार कर रहें थे। उस समय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंजाब के मतदाताओं को चिट्ठी लिख कर पीएम मोदी को खराब पीएम बता दिया। उन्होंने पत्र में लिखा कि चुनाव प्रचार के दौरान जितनी नफ़रत पीएम मोदी ने फैलाई उतनी किसी प्रधानमंत्री ने नहीं की। उन्होंने लिखा, “मैं चुनाव प्रचार के दौरान हो रही राजनीतिक चर्चाओं पर नजर रख रहा हूं। पीएम मोदी ने नफरत से भरे हुए भाषण दिए हैं, जो देश को विभाजित कर सकते हैं। पीएम मोदी ने ‘घृणास्पद भाषण’ देकर सार्वजनिक चर्चा की गरिमा और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिरा दिया है।”