PM Modi in Haryana : पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप को क्यों पहनाए जूते? 14 साल पहले लिया था संकल्प

PM Modi in Haryana : सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती की मौके पर हरियाणा के यमुनानगर पहुंचे। उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने वक्फ पर भी अपने विचार रखें। पीएम मोदी ने कहा वक्फ बोर्ड अगर नियम से चलता तो आज यह नौबत नहीं आती। इस जनसभा के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीएम मोदी रामपाल कश्यप नाम के एक व्यक्ति को जूता पहना हुए नजर आ रहे हैं। 

PM Modi ने रामलाल कश्यप को पहनाए जूते 

सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो हरियाणा के यमुनानगर में आयोजित जनसभा का है। इस वीडियो में मंच पर पीएम मोदी एक व्यक्ति को जूता पहना हुए नजर आ रहे हैं। इस व्यक्ति का नाम रामलाल कश्यप बताया जा रहा है। 14 साल पहले इस शख्स ने एक संकल्प लिया था जिसे पीएम मोदी ने आज सोमवार को यमुनानगर के आयोजित मंच पर पूरा किया। मोदी ने रामलाल कश्यप से मुलाकात की और फिर उन्हें जूते पहनाएं। इस दौरान पीएम मोदी ने रामलाल कश्यप से कहा कि फिर दोबारा ऐसा नहीं करना। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

https://twitter.com/Himani_Sood_/status/1911757117796593733?t=Eqva0RJ0B375lgtxsDCeyw&s=19

पीएम मोदी ने रामलाल कश्यप को डांटा

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर लिखा, “हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा। मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।”

रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले लिया था संकल्प 

दरअसल, मंच पर जब रामपाल कश्यप पीएम मोदी से मिलने पहुंचते हैं तो पीएम पूछते हैं, “अरे भाई, आपने ऐसा क्यों कर दिया?” जिस पर रामलाल कश्यप उन्हें अपने संकल्प के बारे में बताते हैं। रामपाल कश्यप ने बताया कि वह हरियाणा के कैथल जिले के निवासी हैं। 14 साल पहले उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और जब तक वह पीएम मोदी से मिल नहीं लेते तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे और नंगे पैर रहेंगे।

फिर कभी ऐसा नहीं करना – PM Modi

रामलाल कश्यप का संकल्प जानने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें डांटा और उसके सामने जूते रख दिए और जूते पहनाने में मदद भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज हम तुमको जूता पहना रहे हैं। लेकिन बाद में फिर कभी ऐसा नहीं करना… काम करना चाहिए।” इसके बाद पीएम मोदी रामलाल कश्यप की पीठ थपथपाते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं जिस पर रामलाल कश्यप हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। 

Also Read : Murshidabad Waqf Protests : मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा, HC बोला – आंख बंद कर के नहीं रह सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *