पीएम नरेन्द्र मोदी जार्डन के लिए रवाना, 75 साल के रिश्ते पूरे, 3 देशों की करेगे यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी यात्रा के लिए रवाना होते हुए, एयरपोर्ट पर अधिकारियों से अभिवादन करते हुए

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को तीन देशो की यात्रा पर रवाना हो गए है। जंहा वे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के राजनायको के साथ चर्चा करेगें। वे यात्रा के पहले चरण में जार्डन पहुच रहे है। किंग अब्दुल्ला द्वितीय इन्न अल हुसैन के निमंत्रण पर वे जार्डन पहुचे है। पीएम मोदी 15 और 16 दिसंबर को जार्डन में रहेगे। पीएम मोदी 16 दिसंबर को जॉर्डन से इथियोपिया जाएंगे। पीएम की यह यात्रा 18 दिसंबर तक है।

भारत और जॉर्डन के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह यात्रा भारत और जॉर्डन के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने पर हो रही है। इस दौरान वह भारत-जॉर्डन संबंधों पर जॉर्डन किंग अब्दुल्ला के साथ बातचीत करेंगे। भारत और जॉर्डन ने 1950 में राजनयिक संबंध स्थापित किए थे, जिसके 2025 में 75 साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी इस खास मौके पर जार्डन पहुचे हैं।

रॉक फॉस्फेट और फर्टिलाइजर का करता है आयात

भारत, जॉर्डन से बड़ी मात्रा में रॉक फॉस्फेट और फर्टिलाइजर का कच्चा माल खरीदता है। भारत के कुल रॉक फॉस्फेट आयात में जॉर्डन की हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत है। भारत, जॉर्डन का चौथा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। दोनों देशों के बीच 2023-24 में 26,033 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ। इसमें भारत का निर्यात करीब 13,266 करोड़ रुपए था। दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर 5 अरब डॉलर यानी 45,275 करोड़ करने का लक्ष्य रखा है। दूसरी तरफ जॉर्डन भारत से मशीनरी, पेट्रोलियम, अनाज, रसायन, मीट, ऑटो पार्ट्स और उद्योगों से जुड़े उत्पादों का आयात करता है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *