PM Modi West Bengal Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर (PM Modi Durgapur Speech) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बंगाल में कमीशनखोरी वाली सरकार है, जो विकास के नाम पर लूट कर रही है।” (PM Modi Attack Mamata Government) मोदी ने TMC पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि ये राज्य और देश के लिए खतरा है। ये बयान मोदी के दो दिवसीय बंगाल-असम दौरे के पहले दिन आया, जहां उन्होंने 3,200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। TMC ने पलटवार करते हुए केंद्र पर पंजाब की तरह फंड रोकने का आरोप लगाया।
मोदी का बंगाल दौरा: 3,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ
मोदी शनिवार सुबह कोलकाता पहुंचे और नादिया जिले के राणाघाट में नेशनल हाईवे-34 के बराजागुली–कृष्णनगर सेक्शन (66.7 किमी फोर-लेन) का उद्घाटन किया। (NHAI Projects Inauguration Bengal) उत्तर 24 परगना जिले में नेशनल हाईवे-34 के बरासात–बराजागुली सेक्शन (17.6 किमी फोर-लेन) की आधारशिला रखी। इन प्रोजेक्ट्स से कोलकाता–सिलीगुड़ी संपर्क मजबूत होगा, सफर 2 घंटे कम होगा। राणाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने TMC पर हमला बोला – “बंगाल में TMC ने अपने स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया। इसके लिए इकोसिस्टम बनाया जा रहा है। ये राज्य-देश और बांग्ला संस्कृति के लिए खतरा है।” (Modi Speech Bengal Infiltration) उन्होंने कहा कि जो भारत का नागरिक नहीं है, उस पर संविधान के तहत कार्रवाई होगी।
TMC का पलटवार: केंद्र पर फंड रोकने का आरोप,
TMC ने मोदी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने X पर लिखा, “प्रधानमंत्री के बयान सही हैं कि बंगाल परेशान है, लेकिन वजह केंद्र सरकार है। केंद्र ने 2017-18 से 2023-24 के बीच बंगाल से GST और डायरेक्ट टैक्स के रूप में 6.5 लाख करोड़ रुपये वसूले, लेकिन राज्य का करीब 2 लाख करोड़ रोक रखा है।” (TMC Accusation Central Funds Withheld) TMC ने कहा कि केंद्र बंगाल की संस्कृति, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पहचान का अपमान कर रहा है। लोगों को बांग्ला बोलने पर बांग्लादेशी कहा जा रहा है और हिरासत में लिया जा रहा है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
