खिलाड़ियों ने एमपी का बढ़ाया मान, निशानेबाजी में एश्वर्य तथा एथेलेटिक्स में समरदीप ने जीता गोल्ड, सीएम ने दी बंधाई

एमपी। 16वें एशियन शूटिंग चौम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के शूटिंग अकादमी के प्रतिभागी निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह को स्वर्ण पदक और टीम स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त हुआ है। 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन सीनियर पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में एश्वर्य प्रताप सिंह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि से वैश्विक मंच पर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

निशानेबाज श्री तोमर ने 462.5 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया. चीन के वेन्यू झाओ ने 462 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जबकि जापान के नाओया ओकाडा ने 445.8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। श्री तोमर ने अधिकांश प्रतियोगिता में बढ़त बनाए रखी, जिससे उनकी श्रेष्ठता प्रदर्शित हुई। 24 साल के इस खिलाड़ी ने ओलंपियन ने घुटने टेकने की स्थिति में शानदार प्रदर्शन किया। श्री तोमर का इसी इवेंट में दूसरा एशियाई खिताब था, उन्होंने 2023 में भी स्वर्ण पदक जीता था. हालांकि, 2024 में जकार्ता में हुए संस्करण में उन्हें अपने साथी श्योरान से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

समरदीप ने जीता गोल्ड

इसी तरह चेन्नई में चल रही 64वीं नेशनल स्टेट सीनियर एथेलेटिक्स चौम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के प्रतिभागी शॉट पुट खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल को गोल्ड मेडल जीते हैं। श्री गिल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सीएम ने दी बंधाई

मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने देश-विदेश में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैडल जीते है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एमपी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बंधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सम्पूर्ण प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एश्वर्य प्रताप सिंह को सदैव ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ते रहने और प्रदेश को गौरवान्वित करते रहने की मंगलकामना की है। उन्होने समरदीप सिंह गिल को गोल्ड मेडल मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *