मउगंज। एमपी के मउगंज जिला अंतर्गत नईगढ़ी थाना के भलुहा अकौरी मार्ग में अज्ञात बाइक सवार हमलाबरों व्यापारी शैलेन्द्र सोनी पर पिस्टल से हमला करके फरार हो गए है। घायल युवक को ईलाज के लिए रीवा के एसजीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी है और मौके पर पहुची पुलिस इस मामले को लेेकर जांच कर रही है।
दुकान से घर जा रहा था युवक
जानकारी के तहत घायल युवक शैलेन्द्र सोनी रोज की तरह अकौरी में अपनी दुकान बंद करके बुधवार की रात घर भलुहा जा रहा था। उसने बताया कि रास्ते में बाइक सवार युवक उस पर गोली चला दिए। जिसमें से एक गोली उसके पीठ एवं दूसरी गोली उसके हाथ को टच करती हुई निकल गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से गोली के दो खोखे एवं घायल की जेब से दो खोखे मिले है। इस घटना को लेकर पुलिस सभी पहलूओं में जांच कर रही है। घायल की माने तो हमलाबरों ने उस पर फायर किया, जबकि उसके साथ लूट-पाट आदि की कोई घटना नही हुई हैं।