पैसे का कर लो जुगाड़, Physics Wallah सहित इन शानदार IPO को मिली हरी झंडी!

Physics Wallah Upcoming IPO: यदि आप भी IPO के जरिए पैसा लगाकर कमाई की प्लानिंग कर रहे हैं तो आने वाले समय में आपको बड़ा मुनाफा मिलने वाला है. दरअसल, Edutech Company Physics Wallah और Satwik Green Energy समेत इन कंपनियों को अपने IPO लाने की SEBI से मंजूरी मिल गई है.

SEBI ने क्या कहा

Security and Exchange Board of India (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) ने एक अपडेट में कहा है कि इन कंपनियों को IPO के जरिये पूंजी जुटाने के लिए नियामकीय टिप्पणियां दी गई हैं. SEBI के नियमानुसार, टिप्पणियां मिलने का मतलब है कि नियामक ने कंपनी के IPO संबंधी मसौदा दस्तावेज को स्वीकृति दे दी है.

जान लो सी कंपनियों के नाम

IPO की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में फिजिक्सवाला और सात्विक ग्रीन एनर्जी के अलावा विनिर इंजीनियरिंग, प्रणव कंस्ट्रक्शन्स, फुजियामा पावर सिस्टम्स, एसआईएस कैश सर्विसेज और एनलॉन हेल्थकेयर भी शामिल हैं. गौरतलब है कि इन कंपनियों ने इस साल जनवरी और अप्रैल के बीच अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे. उन्हें 14-18 जुलाई के दौरान सेबी से सकारात्मक टिप्पणियां मिलीं. इस बीच, गॉडियम आईवीएफ और वूमेन हेल्थ ने अपने ड्राफ्ट पेपर वापस ले लिए हैं. इन कंपनियों ने जनवरी में अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे.

NSDL IPO News (NSDL आईपीओ)

साथ ही नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO 30 जुलाई को खुलेगा. आईपीओ दस्तावेज के मुताबिक, यह एक अगस्त को बंद होगा. बड़े (एंकर) इंवेस्टर 29 जुलाई को इसके लिए बोली लगा पाएंगे. यह IPO 5.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है और इसमें काई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.

Aditya Infotech IPO News (आदित्य इंफोटेक आईपीओ)

CP Plus ब्रांड के अन्तर्गत वीडियो सुरक्षा और निगरानी उत्पाद पेश करने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक का लक्ष्य IPO के जरिये 1,300 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी ने इस IPO के लिए ₹640-675 प्रति शेयर के भाव का दायरा तय किया है. IPO 29 जुलाई को खुलेगा, 31 जुलाई को बंद हो जाएगा. आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश OFS) का संयोजन है.

Shri lotus developers IPO News (श्री लोटस डेवलपर्स का आईपीओ)

Bollywood के कलाकारों और प्रसिद्ध निवेशक आशीष कचोलिया द्वारा समर्थित Real-Esate कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स का ₹792 करोड़ का IPO 30 जुलाई को खुलेगा. इसके लिए मूल्य दायरा 140-150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का IPO एक अगस्त को बंद होगा. यह IPO पूर्णतः नए शेयरों का इश्यू है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *