PF Balance Check: भारत में लाखों लोग नौकरी के लिए हर महीने अपनी सैलरी से Provident Fund (PF) मैं कुछ योगदान करते हैं या रकम दियतीमेंट के बाद या फिर जरूरत के समय फाइनेंशियल सुरक्षा देता है। लेकिन कई लोग यह नहीं जानते हैं कि पीएफ बैलेंस आसानी से कैसे चेक किया जा सकता है, अब डिजिटल सुविधाओं की वजह से आपका पीएफ बैलेंस देखना पहले से कई ज्यादा आसान हो गया है। अब हम आपको कुछ सरल तरीकों के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

UMANG ऐप से PF Balance Check करे
सरकार के द्वारा शुरू किया जाने वाला UMANG app पीएफ बैलेंस दिखाने के लिए एक आसान और डिजिटल तरीका होता है इससे बैलेंस चेक करने के लिए आप निम्न प्रकार के स्टेप्स अपना सकते हैं।
- सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें और उसके बाद EPFO का ऑप्शन चुने।
- View Passbook के सेक्शन में जाए।
- UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- इसके बाद आप अपने खाते में जमा रकम और योगदान की पूरी जानकारी अच्छी तरह देख सकते हैं।
- EPFO पोर्टल का इस्तेमाल करे
आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक करने के लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह सबसे विश्वास योग्य तरीका होता है।
- इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट खोलें और For Employees के ऑप्शन को चुने।
- Members passbook के option को चुने।
- UAN, पासवर्ड और कैप्चा देकर लॉगिन करें।
- यहां आपको हर महीने के इन्वेस्टमेंट और फूल बैलेंस का डिटेल मिल जाएगा।
और पढ़ें: Amid Tariff Uncertainty, क्यों बढ़ रही है Multi-Asset Mutual Fund की लोकप्रियता?
SMS के जरिए बैलेंस पता करें
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो भी आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन किया हुआ मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजना होता है जिसमें फॉर्मेट होगा EPFOHO UAN ENG जिसमें ENG आपकी भाषा को दर्शाता है। इसके बाद थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल में बैलेंस की जानकारी आ जाती है।
मिस्ड कॉल सुविधा से करे।
आप मिस्ड कॉल देकर भी अपना पीएफ बैलेंस तुरंत चेक कर सकते हैं मिस कॉल देने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 मोबाइल नंबर पर मिस कॉल देना होता है जिसके बाद कॉल करने के कुछ ही सेकंड के बाद आपके मोबाइल पर बैलेंस आ जाता है।
ध्यान देने योग्य बातें
- इन सभी सुविधाओं के लिए आपका UAN एक्टिव होना जरूरी होता है।
- आधार पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स EPFO केवाईसी अपडेट होनी चाहिए।
- मिस्ड कॉल एसएमएस के ऑप्शन के बिना इंटरनेट भी काम करते हैं इसलिए आप कहीं से भी बैलेंस जान सकते हैं।