जिंदगी मौज में कटेगी कभी नहीं होगी फाइनेंशियल प्रॉब्लम, अभी कर लो ये छोटे छोटे काम

Personal Finance in Hindi: आज के दौर में फाइनेंशियल समस्या किसी की भी जिंदगी में कभी भी आ सकती हैं. इसीलिए हर व्यक्ति को इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए. पुरानी सोच या जानकारी के अभाव में आज भी कई लोग फाइनेंस की चीजों को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं और ऐसे लोगों के लिए मुश्किल समय में पैसों का इंतजाम करना काफी मुश्किल हो जाता है. कई लोग बैंक से लोन भी ले लेते हैं और लोन की EMI भरने में उनकी पूरी जिंदगी निकल जाती है.

ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी जिंदगी में कभी भी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स ना आएं, तो आपको कुछ जरूरी टिप्स आज से ही अपना लेनी चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही कुछ छोटे छोटे काम के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी में जरूर अपनाना चाहिए.

Emergency Fund (इमरजेंसी फंड)

हर व्यक्ति को अपने भविष्य के लिए एक इमरजेंसी फंड जरूर तैयार रखना चाहिए क्योंकि मुश्किल समय कभी भी किसी की भी जिंदगी में आ सकता है. इमरजेंसी फंड आपको इतना बनाना चाहिए कि आप लगभग अपने 6 महीने तक के खर्चे कर सकें. आप इमरजेंसी फंड बनाने के लिए हर महीने थोड़ी थोड़ी सेविंग कर सकते हैं और एक अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं.

Term Insurance Plan (टर्म इंश्योरेंस प्लान)

गौरतलब है कि, इंश्योरेंस भी हर व्यक्ति के लिए काफी जरूरी होता है. काफी लोग इसे फिजूल खर्च समझते हैं, लेकिन मुश्किल समय में ये आपका बहुत बड़ा सहारा बन सकता है. ऐसे में हर व्यक्ति को टर्म इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए खासकर तब जब आप अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले हो.

Health Insurance Plan (हेल्थ इंश्योरेंस प्लान)

आजकल के भाग दौड़ वाले जीवन में हेल्थ इंश्योरेंस का होना भी बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि मेडिकल बिल्स आपकी अच्छी खासी कमाई को खा सकते हैं. ऐसे में इससे निपटने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लें क्योंकि मेडिकल इमरजेंसी भी कभी भी किसी को भी आ सकती है. आजकल के खानपान में शुद्धता भी नहीं रही मिलावटी और केमिकल युक्त खाना भी आपके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालता है जिससे आपको चौकन्ने रहकर मेडिक्लैम जरूर करवाना चाहिए.

Wealth Target and Goals (वेल्थ टारगेट)

देखिए प्रत्येक आदमी अपना एक गोल बनाकर चलता है की मुझे जिंदगी में क्या क्या हासिल करना है. हर व्यक्ति को अपना फोकस वेल्थ क्रिएट करने पर भी रखना चाहिए. वेल्थ क्रिएट कर आप अपने भविष्य के बड़े खर्चों जैसे बच्चों की शादी या शिक्षा को आसानी से निपटा सकते हैं. इसके लिए आप एक अच्छी स्कीम में जरूर निवेश करें जैसे म्युचुअल फंड या सेविंग स्कीम आदि में निवेश कर सकते हैं.

निवेश के बेहतरीन विकल्प

आपको बताएं आज भी लोग Bank FD पर ज्यादा डिपेंडेंट हैं लेकिन अगर आपको ज्यादा मुनाफा और अपनी वेल्थ को बढ़ाना है तो आपको Mutual Funds SIP और शेयर बाजार की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है जी हाँ वर्तमान में FD की ब्याज दरें ना के बराबर हैं ऐसे में FD में निवेश से ज्यादा प्रॉफिट नहीं बन सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *