रीवा में आयोजित देश-राग के भव्य आयोजन के दौरान देश भक्ति में झूमे लोग, वीरंगनाओं का हुआ सम्मान

रीवा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में देश-राग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। देश-भक्ति से ओत-प्रोत इस भव्य आयोजन में देश के अमर वीरों के पराक्रम को याद किया गया और उनके बलिदान को सम्मानित किया गया। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति प्रेम, बलिदान और गर्व का प्रतीक रहा है। पूरा कार्यक्रम स्थल देश भक्ति में डूबा रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीवा सांसद जनार्दन मिश्र रहे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडे, सीएसपी रितु उपाध्याय, रीवा सैनिक कल्याण अधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में पूर्व सैनिक तथा सामाज सेवी, गणमान्य जन एवं संगीत विधा से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

10 वर्षो से आयोजित हो रहा कार्यक्रम

देश-राग कार्यक्रम के आयोजक विभू सूरी ने बताया कि साल 2014 में देश राग के कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। 10 वर्षो से यह आयोजन अनवरत जारी है। यह कार्यक्रम देश के वीर जवानों के सम्मान एवं स्वतंत्रता दिवस के उल्लास को लेकर मनाया जा रहा है। जिसमें शहर के लोगो की सहभागिता से देश-राग कार्यक्रम सफलता प्राप्त कर रहा है। श्री सूरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के अमर वीरों के पराक्रम को याद किया गया और उनके बलिदान को सम्मानित किया गया। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति प्रेम, बलिदान और गर्व का प्रतीक है।

17 वीरंगनाओं का हुआ सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित देश-राग के इस कार्यक्रम में अंजना सूरी एवं उनकी सहयोगी टीमों ने अतिथियों के हाथों उन वीर सपूतों के परिजनों एवं वीर नारियों को सम्मानित किया। जिन्होने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण गवा दिए। कार्यक्रम में 17 वीर नारियों एवं शहीद के परिजनों को सम्मानित करके आजादी के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई। सम्मान कार्यक्रम के दौरान कई वीर नारियों के ऑखों से आशु छलक पड़े और यह देखकर न सिर्फ मंचासीन अतिथी बल्कि कार्यक्रम में मौजूद लोग भी इस पल में भावुक हो गए। कार्यक्रम के दौरान विंध्य की बेटी और पर्वतारोही अंजना सिंह को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विन्ध्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर एक फोटो गैलरी भी लगाई गई थी। जिसमें विंध्य के वीरों को प्रर्दशित किया गया था। कार्यक्रम में पहुचे लोग फोटो गैलरी में वीरों की गाथा को पढ़ते हुए नजर आए।

बंदिश बैंड ने देशभक्ति और सूफी गीतों की दी प्रस्तुती

देश-राग के इस भव्य आयोजन में भोपाल के मशहूर बंदिश बैंड ने देशभक्ति और सूफी गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही बंदिश बैंड के गायकों ने देश-भक्ति गीतों की शुरूआत किए, पूरा कार्यक्रम स्थल मानों जश्ने आजादी में डूब गया हों। कलाकारों ने कई शानदार गीतों के साथ ही फरमाईसी गीतों की भी प्रस्तुती दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *