People caught a young man stealing a bicycle in Rewa: रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक ही स्थान से निरंतर साइकिल की चोरी कर रहे एक युवक को लोगों ने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक पहले भी साइकिल की चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका था, जो आज पकड़ा गया है। फिलहाल स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपी का नाम गढ़ निवासी सौरभ नामदेव है।
दरअसल आरोपी ढेकहा स्थित तान्या लाइब्रेरी के स्टैंड से साइकिलों की निरंतर चोरी कर रहा था, जो पहले भी सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। लाइब्रेरी के संचालक अनुराग शुक्ला ने बताया कि आरोपी आज फिर एक बार साइकिल लेकर भाग रहा था, तभी पीछा करके लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया गया है जिससे अब अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।