भक्तों को बागेश्वर धाम आने से पीठाधीश्वर धीरेंन्द्र शास्त्री ने रोका, कहा…

छतरपुर। गुरु पूर्णिमा पर सभी भक्त घर पर रहकर ही पूजा करें। यह अपील कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अनुयायियों से करते हुए बागेश्वर धाम नहीं आने को कहा है। बाबा बागेश्वर ने यह अपील बागेश्वर धाम में हुई घटना के बाद किए है। उन्होने कहा कि 10 जुलाई को गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाया जा रहा है। इस पर्व को भक्त घर पर ही रहकर मनाए और पूजा करें। धाम में भीड़ होने से भक्तो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दीवार गिरने से महिला की मौत

दरअसल छतरपुर के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे ढाबे की दीवार ढह गई। मलबे में दबने से उत्तर प्रदेश निवासी महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें 9 लोग उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड जबकि दो पश्चिम बंगाल के हैं। 4 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। मृतक महिला की पहचान अनीता देवी खरवार पत्नी राजू के रूप में की गई है। वह उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट गांव की रहने वाली थी। परिजन ने बताया- 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है। इस मौके वे सभी बागेश्वर धाम में दर्शन करने आए हैं। रात को ढाबे में सोए थे। इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई और वे सभी दब गए। ज्ञात हो कि इससे पहले 3 जुलाई को बागेश्वर धाम परिसर में ही टेंट गिर गया था। लोहे का एंगल सिर में लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी, जबकि भगदड़ में 8 लोग घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *