Pawan Singh Wife Allegations : ‘ससुर ने कहा था बेटी को विधायक बना दो..’, पवन सिंह ने ज्योति पर लगाए गंभीर आरोप 

Pawan Singh Wife Allegations : भोजपुरी अभिनेता व  भाजपा नेता पवन सिंह बिहार चुनाव की तैयारियों को छोड़कर अब अपनी निजी जिंदगी में उलझ गए हैं। उनकी पत्नी ज्योति द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पवन सिंह बुधवार को मीडिया के सामने आये और अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। उन्होंने पत्नी ज्योति सिंह पर भी कई गंभीर आरोप लगाएं। उन्होंने कहा वो ये सब बिहार चुनाव में उनकी छवि खराब करने के लिए कर रही हैं। 

पवन सिंह ने पत्नी पर लगाएं गंभीर आरोप 

भाजपा नेता पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे झगड़े को लेकर आज (8 अक्टूबर को) बुधवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ज्योति के पिता यानी उनके ससुर ने मुलाकात कर कहा कि बेटी को विधायक बना दो, फिर छोड़ देना। पवन सिंह ने ज्योति के इंस्टाग्राम पोस्ट का भी जिक्र किया।

पवन सिंह ने किया ज्योति से मिलने का जिक्र 

पवन सिंह ने बताया कि ज्योति ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा था, “आदरणीय पति पवन सिंह जी, मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं।” उन्होंने कहा कि वे पति के विचार और व्यवहार को अच्छी तरह जानते हैं। दोनों ने बात की और प्रशासन को भी बताया कि स्थिति क्या है। जब वे साथ में खाना खा रहे थे, तो उनके दोस्त, छोटे भाई धनंजय और रितिक भी मौजूद थे। धनंजय ने कहा कि ज्योति के भाई से बात हो गई है और वे आ रहे हैं। वे नींद में थे, तो उनके भाई ने कहा कि ज्योति आई हैं। पवन सिंह ने कहा कि वे कानून का सम्मान करते हैं और अगर वे नहीं मिलना चाहते तो भी मिल सकते हैं। बातचीत लगभग डेढ़ घंटे चली। जब वे कार में बैठे, तभी उन्हें फोन आया और वे घर नहीं गए, बल्कि कार में ही रहे। अगले दिन ज्योति भी चली गईं।

दो महीने बाद इतनी करीबी क्यों- पवन सिंह 

पवन सिंह ने कहा कि उनका मामला पिछले 3-4 साल से कोर्ट में है। उन्होंने कहा कि वे इससे क्या महसूस कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा के नेताओं से मुलाकात की, जैसे अमित शाह, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और उपेंद्र कुशवाहा। उन्होंने पूछा कि इन लोगों के साथ इतनी निकटता कैसे हो सकती है? इसे सिर्फ राजनीति ही कह सकते हैं। पवन सिंह ने कहा कि वे बहुत कम बोलते हैं और हर बात का जवाब नहीं देना चाहते। पवन सिंह ने ज्योति पर आरोप लगाते हुए पूछा कि दो महीने पहले इतनी करीबी क्यों नजर नहीं आई? इसका मतलब क्या हो सकता है? 

ससुर ने बेटी को विधायक बनाने को कहा- पवन सिंह 

पवन सिंह ने पत्नी के पिता पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके ससुर आए थे और ज्योति को विधायक बनाने को कहे थे। उनके ससुर ने कहा था, “बेटी को विधायक बना दो, फिर चाहे छोड़ देना।” पवन सिंह ने कहा कि ऐसी बातें सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ कि उनकी पत्नी इतनी नीचे गिर सकती हैं। पवन सिंह ने कहा कि जो लोग इस मामले का मजाक उड़ा रहे हैं, वे यह समझें कि परिवार की बातें घर में ही होती हैं, कैमरे के सामने नहीं।

यह भी पढ़े : Chirag Paswan Seats Demand : BJP की ये दो सीटें मांग कर चिराग पासवान ने बढ़ाई NDA की टेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *