Patwari demanded the Ladli Behna Yojana amount in bribe In Maihar: मध्य प्रदेश के मैहर में हिनौता पंचायत के पटवारी अर्जुन प्रजापति पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पटवारी एक किसान से सीमांकन की कॉपी देने के लिए 2500 रुपए की मांग करता दिख रहा है। किसान ने 600 रुपए और दिए और बताया कि उसके पास इतने ही पैसे हैं।
लेकिन पटवारी ने स्टांप खर्च के नाम पर 1000 रुपए और मांगे। जब किसान ने पैसों की कमी बताई, तो पटवारी ने लाडली बहना योजना से मिले पैसों से देने को कहा। मामले पर संज्ञान लेते हुए मैहर के एसडीएम विकास सिंह ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने बताया कि पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच होगी।