सीधी: तहसील कोर्ट परिसर में पटवारी ने अधिवक्ता के साथ की मारपीट, नायब तहसीलदार पर संरक्षण का आरोप, वकीलों का प्रदर्शन

Patwari assaulted an advocate in the Tehsil Court premises in Sidhi.

सीधी। रामपुर नैकिन तहसील परिसर स्थित कोर्ट में एक पटवारी द्वारा अधिवक्ता के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके चलते शुक्रवार को भी तहसील का कामकाज पूरी तरह ठप रहा।अधिवक्ताओं का आरोप है कि ग्राम ममदर में पदस्थ पटवारी मृगेंद्र सिंह ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे तहसील कोर्ट परिसर में अधिवक्ता शिवाकांत उपाध्याय के साथ बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी।

जब अधिवक्ता ने विरोध किया तो पटवारी ने उनके साथ हाथापाई और मारपीट की।अधिवक्ता शिवाकांत उपाध्याय ने बताया कि वे अपने मुवक्किल की पैरवी के लिए तहसील पहुंचे थे। इसी दौरान पटवारी मृगेंद्र सिंह ने अचानक अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया और मामला मारपीट तक पहुंच गया।यह पूरी घटना नायब तहसीलदार महेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में हुई। अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने न तो पटवारी को रोका और न ही कोई समझाइश दी। बल्कि उनके इशारे पर ही विवाद बढ़ा।

नायब तहसीलदार द्वारा पटवारी को संरक्षण देने का आरोप लगाकर अधिवक्ता संघ ने उनकी भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं।घटना के तुरंत बाद अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। शुक्रवार सुबह 11 बजे अधिवक्ता संघ ने तहसीलदार रामपुर नैकिन आशीष मिश्रा को लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।तहसीलदार आशीष मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ताओं ने उन्हें घटना की जानकारी दी है। मामले की जांच चल रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, उनका प्रदर्शन और कामकाज का बहिष्कार जारी रहेगा। इस घटना से तहसील क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *