Patna violent protest: पटना पुलिस का बड़ा खुलासा! साजिश के तहत किया गया हंगामा

Patna violent protest : बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को लोगों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया। अब पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर चौंकाने वाली बात कही है। पटना हिंसा का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि पटना में एक साजिश के तहत हंगामा किया गया था। हंगामा और आगजनी करने के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी भी दी गई थी। इसके साथ ही एसएसपी ने बताया कि पटना में हंगामा करने के लिए अलग-अलग जगहों से आठ लोगों को बुलाया गया था।

सोमवार को हुआ था हंगामा। Patna violent protest

बता दें कि पटना के इंद्रपुरी इलाके में खड़ी एक कार में दो बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। इस घटना के विरोध में सोमवार को लोगों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया। पटना में भीड़ के हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि दो बच्चों की हत्या के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भीड़ ने सोमवार शाम को हंगामा किया। इस दौरान एक महिला कांस्टेबल समेत कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला? Patna violent protest

सामने आई जानकारी के अनुसार, पटना के इंद्रपुरी में 15 अगस्त को एक कार में दो बच्चों की मौत हो गई। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में एक कार के अंदर से दोनों बच्चों के शव बरामद किए गए। कार काफी देर से वहीं खड़ी थी। घटना के बाद पटना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

पुलिस ने घटना के बारे में क्या कहा? Patna violent protest

पुलिस ने घटना के बारे में बताया था कि कार की बीच वाली सीट पर दो बच्चों के शव मिले। उनकी उम्र 5 से 10 साल के बीच है। बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे। वे वापस नहीं लौटे। तलाशी के दौरान कार में शव मिले। दोनों बच्चों के शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।

मृत बच्चों के पिता ने आरोप लगाया था कि दोनों बच्चे शुक्रवार को एक शिक्षक के घर पढ़ने गए थे। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे, तो शिक्षक से फोन पर पूछताछ की गई। शिक्षक ने बताया कि बच्चे घर चले गए हैं। इसके बाद जब परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई, तो पटना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने शिक्षक पर उनकी हत्या का शक जताया है।

Read Also : Bihar Election 2025 : रोमांचक रहेगा चैनपुर विधानसभा का चुनाव, जाने क्या है सियासी समीकरण?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *