Patna Advocate Jitendra murder : पटना में दिनदहाड़े अपरा​​​धियों ने वकील को उतारा मैत के घाट

Patna Advocate Jitendra murder : अपराध और अपराधियों के लिए मशहूर राज्य बिहार की राजधानी में एक बार फिर खौफनाक मंजर देखने को मिला। रविवार को पटना के सुल्तानगंज थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने एक वकील को गोली मार दी। गोलीबारी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि कुछ समय पहले ही व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से हर दिन एक-एक कर गोलीबारी और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं।

गोली मारकर हत्यारे फरार हो गए | Patna Advocate Jitendra murder

बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी, जिसके बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाने के साथ ही पटना सिटी सीओ अतुलेश झा और पटना सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

चाय पीते समय वकील को गोली मारी गई।

बताया जाता है कि मृतक जितेंद्र कुमार चाय पीने पहुंचे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोलीबारी की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। फिर घायल व्यक्ति को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। हाल के दिनों में पटना में हत्या की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे शहर में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

मृतक जितेंद्र पेशे से वकील है। Patna Advocate Jitendra murder

पटना सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी, जिसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एफएसएल के माध्यम से मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

Read Also : Shravan Mahine Me Shivling Par Kya Chadaye: सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिवलिंग का करें विशेष जलाभिषेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *