Paresh Rawal ने कही hera pheri 3 को लेकर यह बात

Paresh Rawal Hera Pheri 3

Paresh Rawal Hera Pheri 3 : सालों पहले बॉलीवुड में कॉमेडी फ्रेंचाइजी में तहलका मचाने वाली फिल्म हेरा फेरी रिलीज हुई थी। तब से अब तक हेरा फेरी जैसी फिल्म न बनी है और ना ही अब तक बनाई गई है। हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने Hera Pheri 2 में दर्शकों को फिर से हंसाने की भरसक कोशिश की थी परंतु डायरेक्टर इस में कामयाब नहीं हो पाए जिसके चलते अब Hera Pheri 3 की मेकिंग को लेकर डायरेक्टर फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं ।

Paresh Rawal Hera Pheri 3
Paresh Rawal Hera Pheri 3

Hera Pheri 3 : Paresh Rawal,अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की तिकड़ी

वे सभी दर्शक जो लंबे समय से बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार, paresh rawal और सुनील शेट्टी को देखना चाहते हैं, उन सभी की उम्मीदों को अब जल्द ही पूरा किया जाएगा। Hera pheri के babu भैया मतलब Paresh Rawal ने हाल ही में अपने दिए गए इंटरव्यू में यह साफ कर दिया है कि फैन्स की जबरदस्त डिमांड के चलते अक्षय, सुनील और परेश रावल की आईकॉनिक तिकड़ी हेरा फेरी 3 में फिर से दिखने वाली है।

कार्तिक आर्यन के रोल पर परेश रावल का बयान

इसी बीच फ़िल्म की कास्टिंग को लेकर कई सारे दर्शकों ने यह इल्जाम भी लगाया है कि अक्षय कुमार ने कार्तिक आर्यन का रोल हड़प लिया है, जिस पर सफाई देते हुए परेश रावल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कार्तिक आर्यन को राजू के किरदार के लिए कभी कास्ट ही नहीं किया गया था। कुछ समय पहले तक हेरा फेरी 3 के लिए अलग स्टोरी फाइनल की गई थी जिसमें कार्तिक आर्यन को एक नया और फ्रेश रोल दिया जा रहा था। परंतु बाद में मेकर्स ने फैन्स की मांग को देखते हुए कहानी में बदलाव कर दिया और अब ओरिजिनल स्टार कास्ट को ही फ़िल्म में लेने का फैसला कर लिया गया है।

Paresh Rawal ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कार्तिक आर्यन की एंट्री अक्षय कुमार का रिप्लेसमेंट नही था। इसका मतलब हेरा फेरी 3 से कार्तिक आर्यन को बाहर करने में अक्षय कुमार का कोई हाथ नहीं है। फैंस की जबरदस्त डिमांड के चलते ही मेकर्स ने फिर से सुनील शेट्टी, परेश रावल और अक्षय कुमार को कास्ट करने का निर्णय फाइनल किया है।

बाबू भैया, राजू और श्याम की होगी वापसी

मेकर्स के इस नए डिसीजन की वजह से अब फैन्स की नज़रें हेरा फेरी 3 पर टिकी हुई हैं। लोग एक बार फिर से बाबू भैया, श्याम और राजू की तिकड़ी को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। हालांकि दर्शक इस बार उम्मीद कर रहे हैं की हेरा फेरी 2 की तरह इस फ़िल्म में जबरदस्ती का मसाला नहीं भरा जाएगा, बल्कि हेरा फेरी ओरिजिनल की तरह ही इसमें जमीन स्तर की ऑर्गेनिक कॉमेडी होगी और लोग फिर से इस मूवी से कनेक्ट कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *