Param Sundari Box Office Collection: परम सुंदरी की हुई तगड़ी एडवांस बुकिंग, पहले 24 घंटे में ही मचाई खलबली

Param Sundari Box Office Collection

Param Sundari Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर परम सुंदरी रिलीज होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। 26 अगस्त को इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हुई थी और इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग ओपन होते ही पहले 24 घंटे के अंदर 10000 टिकटों की बिक्री कर दी। सिद्धार्थ और जान्हवी के पिछले ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए यह नंबर चौंकाने वाला है। एडवांस बुकिंग की हालत देखकर ट्रेड पंडितों का कहना है कि यह फिल्म पहले दिन ही आराम से 10 करोड़ से ऊपर का बिजनेस करने वाली है।

Param Sundari Box Office Collection
Param Sundari Box Office Collection

क्या मूवी को मिलेगी ग्रैंड ओपनिंग

यह नंबर सिद्धार्थ और जान्हवी दोनों को काफी राहत देगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा की इससे पहले आई फिल्म योद्धा को मात्र 4 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी वहीं जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा जिसमें साउथ सुपरस्टार एनटीआर उनके साथ थे, उसके बावजूद फिल्म को हिंदी बेल्ट में मात्र 7.50 करोड रुपए की ओपनिंग मिली थी।

परम सुंदरी फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था उस समय लोगों में इसको लेकर इतनी उत्सुकता नहीं थी लेकिन फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही अपनी पहचान बना ली। परम सुंदरी का ट्रेलर आते ही लोग इसकी तुलना चेन्नई एक्सप्रेस से करने लगे जो अपने आप में काफी चौंकाने वाली बात थी।सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर इस फिल्म से शायद ऑडियंस के दिल में फिर से वापसी करने वाले हैं।

मैडॉक का जादू और सैयारा इफेक्ट का कितना फायदा

परम सुंदरी को मैडॉक प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है।मैडडॉक की फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि परम सुंदरी को भी सफलता मिल सकती है। वही सैयारा की सफलता ने वैसे ही रोमांटिक फिल्मों के लिए एक नई राह खोल दी है।

और पढ़ें: रियलिटी शो का प्यार या बस दिखावा? शमिता शेट्टी ने थोड़ी चुप्पी

परम सुंदरी की कहानी की बात की जाए तो फिल्म एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी पर आधारित है,जिसमें उत्तर भारत का एक युवक और दक्षिण भारत की युवती के बीच की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। इससे पहले ऐसी कहानी चेन्नई एक्सप्रेस में देखी गई थी। शायद इसी वजह से दर्शक इसकी तुलना चेन्नई एक्सप्रेस से कर रहे थे।

क्रिटिक्स रिव्यू इस फिल्म के बारे में आने लगे हैं, जहां पर वे इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जिन क्रिटिक लोगों ने फिल्म देखी है, उनका यही कहना है कि यह रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म का एक संतुलित उदाहरण है।
फिल्म के गाने पहले से ही लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं, और सिद्धार्थ जान्हवी की फ्रेश जोड़ी देखकर लोगों को काफी अच्छा लग रहा है। अब देखते हैं ऐसी एडवांस बुकिंग का फायदा फिल्म को कितना मिलता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *