Palak Muchhal Net Worth Lifestyle: एक ऐसी कम उम्र गायिका जिसका नाम दर्ज है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में

Palak Muchhal Net Worth Lifestyle

Palak Muchhal Net Worth Lifestyle: संगीत केवल मनोरंजन का माध्यम ही नहीं होता, यह अपनी आवाज पहुंचाने का शक्तिशाली तरीका भी है। और इसी माध्यम को लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल कर रही है एक जादू भरे सुरों वाली गायिका पलक मुच्छल। जी हां, बचपन से ही अपने सुरों को साधने वाली पलक मुच्छल की आवाज केवल बॉलीवुड के गानों ताकि सीमित नहीं बल्कि वह अपनी आवाज से गरीब और बीमार बच्चों की जिंदगी को भी बदल रही हैं। पलक मुच्छल बचपन से ही गाना गाकर पैसे इकट्ठा कर रही है और लाखों बच्चों की सर्जरी करवा रही है।

Palak Muchhal Net Worth Lifestyle
Palak Muchhal Net Worth Lifestyle

राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार से लेकर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर तक का सफर

बता दे पलक मुच्छल एक ऐसी गायिका है जिन्होंने अपनी आवाज को मानवता की सेवा में समर्पित किया है। वह गाना केवल शोहरत कमाने के लिए नहीं गाती बल्कि गरीब बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए गाती है। और इसी के कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी दर्ज है। पलक मुच्छल ने अपने फाउंडेशन के जरिए अब तक 1400 से ज्यादा बच्चों की ओपन हार्ट सर्जरी करवाई है। उन्होंने यह पहल 9 वर्ष की आयु से ही शुरू कर दी थी और इसी वजह से पलक मुच्छल को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राज्य गौरव सम्मान, ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवार्ड और राजीव गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

पलक मुच्छल नेट वर्थ और लाइफस्टाइल

पलक की नेटवर्क 20 से 25 करोड़ मानी जाती है। पलक मुच्छल प्रति गाने के लिए 10 से 15 लाख रुपए की फीस लेती हैं और कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती है। और इसका बहुत बड़ा हिस्सा वे अपनी पलक मुच्छल हार्ट फाउंडेशन में डोनेट करती है जहां कई सारे बच्चों की ओपन हार्ट सर्जरी करवाई जाती है और गरीब बच्चों को एक नया जीवन प्रदान किया जा रहा है।

और पढ़ें: हो गया कंफर्म नागिन 7 में नागिन बनेगी प्रियंका चाहर चौधरी

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे पलक मुच्छल और स्मृति मंधाना जल्द ही एक ऑफिशियल रिलेशनशिप में बंधने वाली है। जी हां पलक मुच्छल के छोटे भाई पलाश मुच्छल जो म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर है वह भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पति बनने वाले हैं। इन दोनों की शादी 20 नवंबर 2025 को सांगली महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली है और इस शादी के बाद पलक स्मृति मंधाना की ननंद बन जाएगी।

कुल मिलाकर पलक मुच्छल केवल अपनी मीठी आवाज के लिए नहीं बल्कि मानवता की सेवा के चलते भी दुनिया भर में पहचानी जा रही है। और आने वाले समय में भी पलक मुच्छल संगीत को सेवा का प्रतीक बनाने की और प्रतिबद्ध दिखाई देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *