T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप से बाहर होकर पाकिस्तानी प्लेयर्स खुद ही अपनी तारीफ़ कर रहे हैं

T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप से बाहर होकर पाकिस्तानी प्लेयर्स खुद ही अपनी तारीफ़ कर रहे हैं पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है. लेकिन उनके खिलाड़ी इमाद वसीम का मानना ​​है कि पाकिस्तान टीम की समस्या यह है कि वे बहुत अच्छी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट में कई बदलाव आने वाले हैं. ऐसा सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर भी महसूस कर रहे हैं. 2009 की चैंपियन टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप चरण से बाहर हो गई। टीम अमेरिका और भारत से हार गई, जिससे उसकी संभावनाएं खराब हो गईं।

अमेरिका ने पहले ही प्रयास में सुपर-8 में प्रवेश कर लिया है. साथ ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. और इसके लिए अकरम ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने पाकिस्तान के अगले प्लान के बारे में बताकर अपनी टीम का मजाक भी उड़ाया. हालांकि इसमें भी अकरम से गलती हो गई.

Read More: https://shabdsanchi.com/delhi-airport-electricity-break-down/

ICC द्वारा पोस्टेड एक विडियो में अकरम कहते हैं, ‘टीम यूएसए को बधाई। अगर आप खेल के वैश्वीकरण की बात करें तो उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। अमेरिका का सुपर-8 तक पहुंचना बहुत अच्छी बात है। वे वहां रहने के पात्र हैं। उन्होंने पाकिस्तान को हराया था. इसीलिए वे वहां हैं. और पाकिस्तान की अगली योजना EK601 को दुबई और फिर वहां से अपने-अपने शहरों में ले जाने की है. और फिर देखते हैं क्या होता है.

अकरम ने अपनी टीम का लुत्फ उठाया, लेकिन इसमें उनसे गलती हो गई. उन्होंने ग़लत फ़्लाइट नंबर दिया. अमीरात की उड़ान EK601 कराची से दुबई आती है। और पाकिस्तान के लोगों को अमेरिका से दुबई और फिर पाकिस्तान जाना पड़ेगा.

खैर, भले ही अकरम ने ग़लत फ़्लाइट बताई हो. लेकिन पाकिस्तान से लोग सही फ्लाइट से ही आएंगे. और वो भी बहुत जल्दी. पाकिस्तान अब तक इस टूर्नामेंट में कनाडा को ही हरा सका है. रविवार 16 जून को उन्हें आयरलैंड से भिड़ना है.

लेकिन ये मैच फ्लोरिडा में होगा और वहां के हालात मैच के लिए उपयुक्त नहीं दिख रहे हैं. यहां एक मैच पहले ही रद्द हो चुका है. और ऐसा संभव नहीं लगता कि ये पाकिस्तान का आखिरी मैच होगा. खैर अब इस मुकाबले का कोई खास मतलब नहीं रह गया है. इस ग्रुप से केवल दो टीमों को आगे बढ़ना था. और वो टीमें तय हो चुकी हैं.

Read More: https://shabdsanchi.com/kanchenjunga-express-train-accident/

लेकिन ये मैच फ्लोरिडा में होगा और वहां के हालात मैच के लिए उपयुक्त नहीं दिख रहे हैं. यहां एक मैच पहले ही रद्द हो चुका है. और ऐसा संभव नहीं लगता कि ये पाकिस्तान का आखिरी मैच होगा. खैर अब इस मुकाबले का कोई खास मतलब नहीं रह गया है. इस ग्रुप से केवल दो टीमों को आगे बढ़ना था. और वो टीमें तय हो चुकी हैं.

भारत ने तीन मैच जीतकर क्वालिफाई किया था. वहीं अमेरिका ने भी पांच अंकों के साथ क्वालिफाई कर लिया है. आयरलैंड, पाकिस्तान और कनाडा इस ग्रुप से बाहर हैं. भारत को अपना आखिरी लीग मैच शनिवार 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है। लेकिन फ्लोरिडा के मौसम को देखते हुए इस मैच का होना काफी मुश्किल लग रहा है।

youtube chanel: https://youtu.be/Q5J4SB96Y0M?si=BdC0ukXd1Tv8QiAc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *