Pahalgam Terrorist Attack : मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ। चश्मदीद ने बताया कि यह हमला धर्म के आधार पर किया गया है। 2 महीने बाद पहलगाम मार्ग बाबा बर्फानी श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर यात्रा को बाधित करने का प्रयास किया है। लश्कर ए तैयबा से जुड़े टीआरएफ के आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाया। जिनमें एक चश्मदीद ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछ कर गोली चलाई।
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम (kashmir terrorist attack) में टूरिस्ट के एक समूह पर लश्कर ए तैयबा से जुड़े टीआरएफ के आतंकियों ने गोलियों से हमला कर दिया। यह हमला तब हुआ जब टूरिस्ट घुड़सवारी कर रहे थे। आतंकियों ने घुड़सवारों से पहले उनका नाम पूछा जब उन आतंकियों को जानकारी हुई ये मुस्लिम नहीं है, हिन्दू है तो गोलियां चला दी। जिससे यह साफ हो गया कि यह आतंकी हमला धर्म के आधार पर किया गया। केवल हिन्दुओं को निशाना बनाया गया।
हिन्दू नाम सुनते ही चला दी गोलियां
बता दें कि इस आतंकी हमले (pehalgam attack) में एक टूरिस्ट की मौत हो गई है। जबकि एक पर्यटक घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जिन पर्यटक ग्रुप पर हमला हुआ उसमें टूरिस्टों की संख्या 10 थी। सभी पर्यटक घायल हैं। इनमें एक की मौत हो चुकी है।
Pahalgam Terrorist Attack में घायलों की सूची
1. विनो भट्ट, गुजरात
2. माणिक पाटिल
3. रिनो पांडे
3. एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र
4. डॉ. परमेश्वर
5. अभिजवन राव, कर्नाटक
6. अभिजावम राव, कर्नाटक
7. संतरू, तमिलनाडु
8. साहसी कुमारी, उड़ीसा
अंतकवादियों की तलाश शुरू | terrorist attack in kashmir
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर की पुलिस अलर्ट मोड पर है। पहलगाम के साथ जम्मू कश्मीर के सभी पर्यटन क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही आतंकवादी की तलाश में इलाके की घेराबंदी के साथ हेलीकॉप्टर से खोजबीन की जा रही है। बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों में डर का माहौल है। सऊदी अरब में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की है। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है।
Also Read : Pope Francis Death : पैट्रिआर्कल बेसिलिका में होगा पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार, मरने से पहले जताई थी इच्छा