Pahalgam Terror attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की हालत पस्त है. दरअसल जब से यह हमला हुआ है तभी से पाकिस्तान के बाजार ध्वस्त हैं. 23 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच पाकिस्तान के शेयर बाजार KSE-100 Index में 7000 से ज्यादा अंको की गिरावट हुई है. यही नहीं बाजारों के साथ ही पाकिस्तान के विशेषज्ञों की मानें तो अगर युद्ध की आहट आई तो पाकिस्तान के बाजार ध्वस्त होंगे ही साथ ही इकोनॉमी की हालत भी पस्त होने वाली है.
पाकिस्तान ने आज फिर से दी धमकी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने बीते दिन कहा की अगर भारत ने पानी बंद किया तो हम भारत पर हमला करेंगे. साथ ही पाकिस्तान ने लगातार 9वीं बार सीजफायर तोड़ा है.
बांग्लादेश का विवादित बयान
गौरतलब है की बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस के करीबी ने कहा यदि भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो ढाका को चीन के साथ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए.
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री का अकाउंट भारत में ब्लॉक
आपको बताएं पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का X (Twitter) अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले तरार ने पाकिस्तान पर भारतीय हमले का दावा किया था. इससे पहले शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान PM शाहबाज शरीफ का Official Youtube Channel और Instagram account block कर दिया.
भारतीय बाजार में रोज नई तेजी
भारत के बाजारों में पिछले 1-2 महीनों में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है. जी हां आपको बताएं जब से पहलगाम में हमला हुआ है तो लगा था की भारत के बाजार हमले के कारण युद्ध की आहट से बाजार गिर जायेंगे लेकिन ऐसा एक दिन तो नजर आया वो भी मामूली लेकिन बाद में फिर से बाजार लगातार गुलजार हैं. और पाकिस्तान की हालत पस्त है.
युद्ध हुआ तो पाकिस्तान का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा
बड़े जानकारों का मानना है की अगर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो पाकिस्तान थोड़े समय टिकेगा और उसके बाद अगर हार मान लेगा और शांत हो जायेगा तो हो सकता है पाकिस्तान बर्बाद तो होगा लेकिन अस्तित्व विहीन नहीं होगा. लेकिन अगर लड़ने में अंत तक रुका तो वाकई में कुछ भी हो सकता है.