इंदौर। कश्मीर के पहलगाव में आंतकियों की कायराना पूर्ण हरकत से नाराज एमपी के लोगो का आक्रोश सामने आ रहा है। इंदौर में अधिवक्ता लोकेश मंगल ने हमलाबर आंतकियों का सिर काट कर लाने वाले सख्स को 1 करोड़ रूपए ईनाम देने का ऐलान किए है। उन्होने इसके लिए पीएम कार्यालय को पत्र लिखने के साथ ही मेल भी भेजे है। लोकेश मंगल का कहना है कि जिस तरह से यह हमला किया गया है वह चिंता का विषय है।
इधर इंदौर के व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ पोस्टर लगा रखे है। पोस्टर में पिग्स एंड पाकिस्तानी सिटिजंस नॉट अलाउड का नारा दिए है। ये पोस्टर अब सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहे है।
सैकड़ों लोगो ने खून से लगाया अंगूठा
इंदौर के राजावाड़ा में हिंद रक्षक संगठन के लोगो ने पहलगाव की घटना को लेकर अपना जबरदस्त आक्रोष जताया है। संगठन के बैनर तले सैकड़ों लोगो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए और लिखा कि आंतकियों को मुंहतोड़ जबाब दिया जाए। इस दौरान सैकड़ों लोगो रक्तरंजित लगाया अगूठा लगाया है। संगठन के लोगो का कहना है कि हिन्दुओं का यह रक्तरंजित पत्र वे पीएम मोदी को सौपेगे।