MP Vidhansabha Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव को ज्यादा समय शेष नहीं है। ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी लगातार जनसम्पर्क में लगे हुए हैं। रीवा जिले की हाई प्रोफाइल सेमरिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी (KP Tripathi) ने गोंदहा, आदिवासी नई बस्ती, आदिवासी बस्ती पश्चिम पार, आदिवासी नई बस्ती क्रमांक 2, रमपुरवा, एंगुआ, बेलहा, कुल्लू, मोड़, पटरिया, गनिगवां, बीड़ा सहित करीब दर्जनभर गांवों में घर घर जाकर जनसम्पर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने का आशीर्वाद मांगते हुए केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राज्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की डबल इंजन वाली सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी ग्रामवासियों को बताई।
MP Vidhansabha Election 2023: रीवा-मऊगंज की 8 सीटों पर BJP VS Congress कैंडिडेट्स के बारे में जानें
मिल रहा समर्थन
बता दें कि निवर्तमान विधायक केपी त्रिपाठी को समर्थन भी मिल रहा है। जहां गांव गांव में ग्रामवासियों ने केपी त्रिपाठी का जोरदार स्वागत किया और पिछले पांच वर्षों में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों पर खुशी जाहिर की।
केपी त्रिपाठी ने कहा कि जनसम्पर्क को जनता जनार्दन का जिस प्रकार से सहयोग और समर्थन मिल रहा है उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता क्षेत्र का विकास चाहती है और पिछले पांच वर्षों में हुए 1631 करोड़ के विकास कार्यों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर रिकार्ड मतों से जिताने जा रही है।
जनसम्पर्क के दौरान केपी त्रिपाठी ने शखेंद्र सिंह, राजलालन पटेल, शिव प्रसाद सिंह, राकेश साकेत, मल्लू प्रसाद साकेत, लल्लू साकेत, श्यामकली साकेत, राजेश कुमार साकेत, सुरेश कुमार साकेत सहित कई अन्य लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।