OTT Short Films: शाम को ऑफिस से घर वापस आते समय मेट्रो में बैठे-बैठे बोर होने लगता है। ऐसे में कुछ लोग गाने सुन लेते हैं, तो कुछ सो जाते हैं। लेकिन अगर आपको फिल्में देखने का शौक है, तो आप मेट्रो में बैठे-बैठे इन दमदार कहानी वाली शॉर्ट फिल्मों को देख सकते हैं। इनकी कहानी इतनी जबरदस्त है कि आपको बोर नहीं होने देगी और इन्हें देखते-देखते आप कब घर पहुंच जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।
ये भी पढ़ें: Mika Singh की बाहों में ये हसीना, आखिर क्या पक रही खिचड़ी
ओटीटी पर मौजूद शॉर्ट फिल्में –
हाफ फुल (Half Full Movie)
जी5 की इस शॉर्ट फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जिसे जीवन में एक बहुत अहम फैसला लेना होता है और तभी उसकी मुलाकात एक बुजुर्ग से होती है, जो उसका जिंदगी और मौत के प्रति नजरिया बदल देता है।
नेकेड (Naked Movie)
‘नेकेड’ आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी। ये शॉर्ट फिल्म उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो लोग सोशल मीडिया पर औरतों को बुरा-भला कहते हैं और जो महिलाएं इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाती हैं।
हैप्पी बर्थडे मम्मी जी (Happy Birthday Mummy Ji Movie)
शेफाली शाह की ये फिल्म यूट्यूब पर आप देख सकते है। इस फिल्म में रिश्तों के कैद से खुद की आजादी के कुछ पल की छोटी-सा कहानी दिखाई गई है। खास बात ये है कि इस फिल्म में एक्टिंग भी शेफाली ने की है और इसका निर्देशन भी उन्होंने किया है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: पहले हफ्ते ही अदनान शेख हुए एविक्ट तो मुनव्वर फारूकी ने उड़ाया मजाक
रैबिट होल (Rabbit Hole Movie)
यूट्यूब पर ये शॉर्ट फिल्म स्ट्रीम कर दी गई है। इस फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जिसके पास एक खरगोश है और वह कोविड के समय क्वारंटीन है। ये कहानी काफी दमदार है।
लाली (Laali Movie)
पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘लाली’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म में अकेलेपन और उससे निकलने की उदास छटपटाहट की कहानी दिखाई गई है।